Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीति

प्रेस जारी कर अरुण साहू ने सूबे की सरकार को बधाई दिया है

कांग्रेस, जेएमएम व राजद के महागठबंधन की सरकार लोक-कल्याणकारी कार्य करने के प्रति कृत संकल्पित है। उक्त बातें कांग्रेस के युवा नेता अरुण साहू ने कही। श्री साहू ने कहा कि महागठबंधन की सरकार द्वारा राज्य के पारा शिक्षकों की नियमावली को मंजूरी दिए जाने की घोषणा स्वागत योग्य है। पूर्व की भाजपा सरकार ने पारा शिक्षकों को अपमान किया था, वहीं हमारा महागठबंधन की सरकार ने राज्य के 62 हजार पारा शिक्षकों को सम्मान देने का काम किया है। सरकार ने राज्य के 62 हजार पारा शिक्षकों के मानदेय में 50 प्रतिशत बढ़ोत्तरी करते हुए उन्हें नियमति कर एवं उनके परिवारों को बड़ा सौगात देने का काम किया है। साथ ही कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी चुनावी घोषणा के अनुरूप पूरे मुस्तैदी के साथ काम कर रही है और महागठबंधन की सरकार भी इस पर पूर्ण सहयोग अदा कर रही है।

किसानों की ऋण माफी योजना हो या मनरेगा मजदूरों की दैनिक मजदूरी में बढ़ोतरी, या गरीब परिवारों में साड़ी, धोती, लूंगी का वितरण या अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतार कर लाभुकों को लाभान्वित करने का काम पूरी ईमानदारी पूर्वक कर रही है। राज्य के चहुमंखी विकास के लिए महागठबंधन की सरकार ने गुरूवार को कुल 51 प्रस्तावों पर मुहर लगाकर राज्यवासियों को एक बड़ा सौगात देने का काम की है।हमारी सरकार की इच्छा शक्ति बेहद सकारात्मक है और आगे भी लोककल्याण के लिए हमेशा कटिबद्ध रहेगी।

Related Articles

Back to top button