Breaking Newsझारखण्डताजा खबरलाइफस्टाइललाइव न्यूज़शिक्षा

प्रांतीय योजनानुसार हजारीबाग विभाग स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता 13अगस्त2024 को झुमरी तिलैया में संपन्न हुआ।

प्रांतीय योजनानुसार हजारीबाग विभाग स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता 13अगस्त2024 को झुमरी तिलैया में संपन्न हुआ।

 

प्रांतीय योजनानुसार हजारीबाग विभाग स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता 13अगस्त2024 को झुमरी तिलैया में संपन्न हुआ।

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह: प्रांतीय योजनानुसार हजारीबाग विभाग स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता 13अगस्त2024 को झुमरी तिलैया में संपन्न हुआ। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरगंडा के भैया बहनों ने प्रतियोगिता में भाग लेकर विद्यालय को गोरवांवित किया।

प्रधानाचार्य आनंद कमल ने वंदना सभा में विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। कहा कि प्रतियोगिता शिशु/बाल/किशोर एवं तरुण चार वर्गों में कुल 09विषयों यथा संस्कृति बोर्ध परियोजना,मूर्ति-कला, लोक नृत्य,आशु भाषण,कथा- कथन,संस्कृत,अंग्रेजी,विज्ञान एवं संगणक प्रश्न मंच में भैया- बहनों ने कुल 25 पदक प्राप्त किए।कहा कि प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त विजेता प्रतिभागी आगामी 31 अगस्त से होने वाले प्रांतीय प्रतियोगिता फुसरो के लिए विद्यालय से प्रस्थान करेंगे।विद्यालय परिवार अपने होनहार बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करता है।

वहीं दूसरी ओर रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर बहनों के बीच विद्यालय में राखी बनाओ एवं मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता हुई। प्रधानाचार्य ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता से वाहनों के अंदर छिपी आंतरिक प्रतिभा एवं कौशल का विकास होता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में अजीत मिश्रा,प्रदीप कुमार सिन्हा,राजेंद्र लाल बरनवाल एवं समस्त आचार्य-दीदी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button