Breaking Newsझारखण्डहेल्थ

पूर्व सदर विधायक सौरभ नारायण सिंह एचजेडबी आरोग्यम सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल पहुंचे निदेशक हर्ष अजमेरा को दी शाबाशी

कार्डियोलॉजी यूरो विभाग सहित सभी डिपार्टमेंट में घूम कर देखा कहा आरोग्यम हॉस्पिटल हजारीबाग के लिए वरदान, लाइफ लाइन

हजारीबाग सदर विधानसभा के पूर्व विधायक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सौरभ नारायण सिंह शुक्रवार को शाम में जिला परिषद चौक स्थित एचजेडबी आरोग्यम सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने हॉस्पिटल के सभी विभाग में घूम कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कार्डियोलॉजी विभाग यूरो विभाग आईसीयू आईसीसीयू समेत सभी विभागों में घूमने के बाद कहा कि इस हॉस्पिटल की व्यवस्था को देखकर काफी संतोष है कि अब हजारीबाग में महानगरों की तर्ज पर स्वास्थ्य और चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध हैं। अहम बात यह है कि इस सुविधाओं को उपलब्ध कराने वाला युवा उद्यमी हर्ष अजमेरा है। इस हॉस्पिटल के निदेशक हर्ष अजमेरा वाकई युवा आइकान है। उन्होंने कोविड-19 में हजारीबाग जिला के अलावा आसपास के जिलों के लिए एक बहुत बड़ा सहयोगी के तौर पर उभर कर सामने आया और लोगों की जान बचाई यह तारीफ के काबिल है।
कभी एनेस्थेटिक्स तक का था अभाव आज कैथ लैब भी हो गया है उपलब्ध:
पूर्व विधायक सौरभ नारायण सिंह ने हॉस्पिटल की सुविधाओं को देख कर कहा कि बहुत ही आत्मिक संतुष्टि हो रही है कि चिकित्सा और स्वास्थ्य से संबंधित सुविधाओं में एचजेडबी आरोग्यम हॉस्पिटल अग्रणी भूमिका निभा रहा है। कभी हजारीबाग में एक एनेस्थेटिक तक समय पर उपलब्ध नहीं हो पाते थे आज आरोग्यम ने कैथ लैब स्थापित कर दिया है। इस व्यापक सुधारों को देखकर हमारी पुरानी यादें ताजा हुई हैं कि मेरा हाथ फ्रेक्चर कर गया था तब एक एनेस्टैटिक्स की आवश्यकता थी लेकिन समय पर एनेस्थेटिक्स नहीं मिल रहे थे आज आरोग्यय में सभी विभाग आधुनिक उपकरणों से लैस हैं।
युवा आइकॉन के रूप में उभरा है हर्ष अजमेरा इन से बढ़ी उम्मीद: हॉस्पिटल के निदेशक हर्ष अजमेरा की तारीफ करते हुए कहा कि युवा उद्यमी के साथ-साथ युवा आइकॉन के रूप में भी हर्ष अजमेर उम्र कर आए हैं। इन्होंने ना ही सिर्फ अपने उद्योग और कारोबार को बढ़ाया है बल्कि इनकी सोच तारीफ ए काबिल है कि अपने उद्यम को बढ़ाते हुए कारोबार को आम लोगों के लिए समर्पित किया है जिससे हजारीबाग प्रमंडल के कई जिला के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। गंभीर मर्ज का इलाज के लिए लोगों को महानगरों में जाना होता था आज वह सुविधा हजारीबाग में उपलब्ध हो रहा है और यह सब एचजेडबी आरोग्यम हॉस्पिटल में उपलब्ध है। इनका सोच इनको युवा आइकान बनाता है । सात साल पहले जब मैं विधायक था विशेषकर स्वास्थ्य चिकित्सा को लेकर आम लोगों में चिंताएं बनी रहती थी। नाहीं कहीं बेहतर स्वास्थ्य संस्थान थे और ना ही स्वास्थ्य संस्थानों में बेहतर उपकरण उपलब्ध हुआ करता था। आज आरोग्यम सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने हजारीबाग में आधुनिक संसाधनों से लैस हॉस्पिटल स्थापित कर हजारीबाग को गौरवान्वित किया है वहीं युवा वर्ग जो लोगों के लिए कुछ बेहतर करने का जज्बा रखते हैं उनके लिए हर्ष अजमेरा प्रेरणा हैं। इस हॉस्पिटल के स्थापित हो जाने से कम खर्च में बेहतर इलाज आरोग्यम में लोगों को मिल पा रहा है।

Related Articles

Back to top button