Breaking Newsझारखण्ड

पूर्व विधायक ने ग्रामीण जलापूर्ति योजना में अनियमितता को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

घटिया समग्री का हो रहा है उपयोग

संयुक्ता न्यूज डेस्क

 बरकट्ठा :- प्रखंड के महत्वाकांक्षी योजना बरकनगांगो छुतहरी कटिया जलापूर्ति योजना में हो रही अनियमितता को लेकर पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री झारखंड सरकार को पत्र लिखकर जांच कराने की मांग की है। पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि 25 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन दिवाल और पानी की टंकी बनाने में घटिया सामग्री का उपयोग संवेदक के द्वारा किया जा रहा है। जिससे बनने से पूर्व ही जर्जर अवस्था में आ गई है। कई जगहों पर दीवार में दरार आ गई है। साथ ही पानी की टंकी टेढी हो गई है। पाइप लाइन का फिटिंग भी उचित तरिके से नहीं होने के कारण योजना सफल होने का संभावना नहीं है। साथ ही पीसीसी रोड को संवेदक के द्वारा जेसीबी मशीन से उखाड़ कर पाइप लाइन डाला गया है। जिससे लोग आक्रोशित है। स्थानीय लोगों द्वारा विरोध का असर भी संवेदक और अभियंताओं पर नहीं पड रहा है। जनप्रतिनिधियों के द्वारा शिकायत करने पर जिला प्रशासन हाथ खडा कर देती है। उन्होंने बताया है कि यह योजना से तीन पंचायत बरकनगांगो, चुगलमों और गैडा के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति किये जाने की महत्वाकांक्षी योजना है। और मेरे अथक प्रयास से योजना की स्वीकृति मिली थी। इस योजना में हो रही अनियमितता का जांच उच्च स्तरीय तकनीकी समिति के द्वारा कराने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button