पूर्व प्रत्याशी भुनेश्वर यादव निकालेंगे सद्भावना सह स्वाभिमान यात्रा
एक सितंबर से होगी शुरूआत और दो अक्टूबर को बरही चौक पर होगा समापन
बरही:- बुधवार को बरही एनएच बंगला में बरही विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी व वरिष्ठ समाजसेवी भुनेश्वर यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों के बीच बताया कि बरही विधानसभा में पिछले 20 सालों से संप्रदायिक सौहार्द व भाई भाई में विद्वेष पैदा करने का काम किया जा रहा है। कहीं सामाजिक विद्वेष तो कहीं जाती विद्वेष पैदा कर स्वार्थ का खेल खेला जा रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि बरही विधानसभा में मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है, यहाँ गिरोह की राजनीति हो रही है, जनप्रतिनिधि अपने लाभ के लिए राजनीति कर रहे हैं, जनता को कोई देखने वाला नहीं है। आज आम जनता अपने आप को ठगी हुई महसूस कर रही है। वहीं उन्होंने कहा कि क्या बरही विधानसभा बाहरी लोगों के लिए है, जितने भी बाहरी लोग हैं बरही विधानसभा से चुनाव लड़ना चाहते हैं और चुनाव जीतकर यहां के भोली भाली जनता को धोखा देने का काम करते हैं। इन्हीं सब बातों को लेकर आम जनता को जागरूक कर उन्हें आगाह करना है कि आप इस खेल में ना फंसे और जो सामाजिक समरसता है हमारी हिंदुस्तान की वह बरही में भी बना रहे। इसी को लेकर हम आगामी एक सितंबर से सद्भावना सह स्वाभिमान यात्रा अपने निवास स्थान गोविंदपुर से शुरुआत करेंगे, जिसके बाद मैं अपने नानी घर बच्छई व उसके बाद चौपारण के चोरदाहा तक पहुंचेंगे। वही चौपारण में भ्रमण करने के बाद चंदवारा व चंदवारा से बरही चौक उसके बाद बरही चौक से पदमा व पुनः पदमा से बरही चौक पर 2 अक्टूबर को यह यात्रा पहुंचेगी, और बरही चौक पर नुक्कड़ सभा कर यात्रा का समापन किया जाएगा।