Breaking Newsझारखण्डताजा खबरमनोरंजनलाइफस्टाइललाइव न्यूज़शिक्षाहरियाणाहेल्थ

पलामू – भगवान सूर्य परिवार एवं शहर पर कृपा बनाए रखें.. अरुणा शंकर 

पलामू - भगवान सूर्य परिवार एवं शहर पर कृपा बनाए रखें.. अरुणा शंकर 

पलामू – भगवान सूर्य परिवार एवं शहर पर कृपा बनाए रखें.. अरुणा शंकर 

पलामू: आज चेंबर अध्यक्ष आनंद शंकर एवं प्रथम महापौर अरुणा शंकर के सौजन्य से नागरिक मंच के नेतृत्व में चैनपुर सूर्य मंदिर तालाब प्रांगण मैं नागरिक मंच के नेतृत्व में एवं कोयल रिवर फ्रंट गंगा आरती मंच मैं चेंबर परिवार के नेतृत्व में छठ व्रत करने वाले हजारों श्रद्धालुओं के बीच छठ सामग्री का निशुल्क वितरण किया गया l इस अवसर पर प्रथम महापौर अरुणा शंकर ने कहा श्रद्धा एवं आस्था से मनाय जाने वाला यह हिंदुओं का सबसे महान पर्व है जैसे शहर के सभी लोग मिलजुल कर मनाते हैं l प्रथम महापौर ने कहा हम सब सूर्य की आराधना कर अपने परिवार एवं समाज के लिए कृपा बनाने की आराधना करते l मैं भगवान सूर्य से कामना करती हूं हमारे परिवार एवं शहर पर अपनी कृपा बनाए रखें l इस अवसर पर चैनपुर नागरिक मंच के सदस्य काशी प्रसाद कमलापुरी ,वीरेंद्र प्रसाद, दिनेश प्रसाद ,सुरेश कुमार ,अशोक दास, दिनेश कमलापुरी , पप्पू कुमार चंदू कमलापुरी एवं अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित थे सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से प्रथम महापौर को अंग वस्त्र देखकर सम्मानित किया कार्यक्रम का संचालन उमेश गुप्ता ने किया l

जबकि कोयल रिवर फ्रंट में प्रसाद वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के रीजनल उपाध्यक्ष आकर्ष आनंद, विक्रम सिंघानिया पलामू चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष आनंद शंकर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्ड समिति सदस्य अविनाश कुमार वर्मा चेंबर उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष कृष्ण प्रसाद अग्रवाल सचिव इंद्रजीत सिंह डिंपल आलोक माथुर रितेश कुमार प्रदीप कुमार बाबुल रिंकू दुबे सुधांशु शेखर सुनील गुप्ता सुबोध गुप्ता प्रेम जैसवाल विक्रांत सिंघानिया राजीव उपाध्याय नीरज कुमार अरविंद अग्रवाल मनीष भिवानिया सरदार भूपेंद्र सिंह पुनीत कुमार बद्री प्रसाद अग्रवाल संजय भगत उपस्थित सभी सदस्यों ने संयुक्त रूप से प्रसाद वितरण किया जबकि कार्यक्रम का संचालन सांसद प्रतिनिधि स चैंबर सदस्य विजय ओझा ने किया l

Related Articles

Back to top button