Breaking Newsअपराधझारखण्डताजा खबरलाइव न्यूज़

पलामू पुलिस ने दो लोगों हत्यारा को गिरफ्तार 

पलामू पुलिस ने दो लोगों हत्यारा को गिरफ्तार 

पलामू पुलिस ने दो लोगों हत्यारा को गिरफ्तार 

पलामू से सौरभ कुमार की रिपोर्ट

पलामू – दिनांक-24/11/2024 को देर रात ग्राम धारपाईन पी० कसमार थाना तरहसी की रहने वाली एक महिला अंजु देवी, उम्र-32 वर्ष, पति अनुप कुमार कि हत्या जब वो अपने घर में अकेले थी तो कर दी गयी थी। इस संबंध में मृतिका अंजू देवी के पति अनुप कुमार के आवेदन पर अज्ञात के विरुद्ध पहशुल से गला रेत कर हत्या करने के आरोप में तरहसी बाना काड सं0-84/24 दिनांक-25/11/2024 धारा-103 (1) बी०एन०एस० दर्ज किया गया था। काड़ अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आयी कि मृतिका के घर के बगल का रहने वाला चन्दन कुमार, उम्र 21 वर्ष, पिता-श्यामबिहारी महती, ग्राम-पारपाईन, घटना के वक्त अपने घर में नहीं था साथ ही उसकी स्थिति संदेहास्पद लग रहा था। अनुसंधान के क्रम में चन्दन कुमार से पुछताछ के दौरान यह पाया गया कि चन्दन कुमार के गले में नाखुन का खरोंच लगा हुआ है तथा घटना स्थल पर स्निफर डींग आने की सुचना पर उसके द्वारा गुगल में स्निफर ढोंग से बचने का उपाय का सर्च हिस्ट्री पाया गया। पुछताछ में चन्दन कुमार के द्वारा यह स्वीकार किया गया कि उसके पिता को अचानक थरथराने की बिमारी होती है तथा उसकी मां और स्वयं को भी हमेशा कुछ न कुछ रोग बिमारी होते रहता है। दिनांक-30-31/10/2024 को चन्दन कुमार अपना गाडी चलाकर जाने के क्रम में लगातार दो दिन दुर्घटना में बकरी का नुकसान हुआ जिसका उसे मुआवजा देना पड़ा इस बात से परेशान होकर वह बागला की ओझा गुणी करने वाली महिला मालती देवी पति रामकृत भुईया के पास गया जो उसे बतायी कि यह नुकसान तुम्हारे घर से सटा हुआ रहने वाली स्वजातीय अंजु देवी के द्वारा किया जा रहा है। जिसके बाद चन्दन के द्वारा अंजु देवी को अकेला पाकर गला दबा कर कुंआ में डाल कर घटना को अंजाम देने का प्लान के साथ दिनांक-24/11/24 की रात्रि में उसके घर मे बिमार होने का बहाना बना कर घुसे और गोतनी का आवाज सुनकर जल्दबाजी में पहसुल से गला रेत कर हत्या कर दिया।

गिरफ्तार अभियुक्त 1. बन्दन कुमार, उम्र 21 वर्ष, पिता श्यामबिहारी महतो, ग्राम-पारपाईन, थाना-तरहसी, जिला-पलामू 2. मालती देवी, उम्र 60 वर्ष, पति-रामकृत भुईया, ग्राम-बागला, थाना-तरहसी, जिला-पलामू ,छापामारी में सदस्य,. तरहसी थाना पुलिस पदाधिकारी/कर्मी

Related Articles

Back to top button