नेहरू युवा केंद्र की ओर से मेरी माटी मेरा देश के तहत ग्लोरियस पब्लिक स्कूल जमसोती में वीर शहीदों को किया नमन।
नेहरू युवा केंद्र की ओर से मेरी माटी मेरा देश के तहत ग्लोरियस पब्लिक स्कूल जमसोती में वीर शहीदों को किया नमन।
चलकुशा नेहरू युवा केंद्र की ओर से मेरी माटी मेरा देश के तहत ग्लोरियस पब्लिक स्कूल जमसोती में वीर शहीदों को किया नमन।
संवाददाता – मुन्ना यादव
हजारीबाग: नेहरू युवा केंद्र हजारीबाग की ओर से मेरी माटी-मेरा देश के मिट्टी को नमन, वीरों को वंदनकार्यक्रम 30 सितंबर तक हजारीबाग के सभी प्रखंडों में करवाया जा रहा है। वहीं चलकुशा प्रखंड अंतर्गत ग्लोरियस पब्लिक स्कूल जमसोती के प्रधानाचार्य ब्रह्मदेव रजक शहीदों को नमन करते हुए शीला फल्कम के समीपअमृत काल के पंच प्रण की शपथ दिलवाई। इसी कड़ी में कलश यात्रा का शुभारंभ करवाया व स्कूल के प्रांगण एवं गांव के घरों से मिट्टी एकत्रित करवाई जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया ।
नेहरू युवा केंद्र स्वयंसेवक छोटीलाल कुमार सिंह ने युवा प्रतिभागी व ग्रामीणों को कार्यक्रम के संदर्भ में चर्चा करते हुए इस महाअभियान से जुड़ने की अपील की है।कार्यक्रम को सफल बनाने में , अध्यापकों व ग्रामीणोंका योगदान रहा।