निरसा चौक पर मैथन पावर लिमिटेड की ट्रैफिक जवान को झारखंड पुलिस के जवान ने पीटा वीडियो हुआ वायरल
निरसा चौक पर मैथन पावर लिमिटेड की ट्रैफिक जवान को झारखंड पुलिस के जवान ने पीटा वीडियो हुआ वायरल
निरसा चौक पर मैथन पावर लिमिटेड की ट्रैफिक जवान को झारखंड पुलिस के जवान ने पीटा वीडियो हुआ वायरल
धनबाद: मलय गोप
धनबाद/निरसा: बताते चले की निरसा चौक पर यातायात में किसी प्रकार का व्यवधान न हो इसको लेकर के मैथन पावर लिमिटेड के तरफ से ट्रैफिक जवान जगदेव ठाकुर को देखने के लिए चौक पर लगाया गया है वहीं झारखंड पुलिस के जवान लव सिंह को भी सुरक्षा की दृष्टि से लगाया गया है किसी बात को लेकर के झारखंड पुलिस के द्वारा मैथन पावर लिमिटेड के ट्रैफिक जवान को धक्का मुक्की करते हुए और डंडे से वार करते हुए वीडियो वायरल हुआ है इस घटना को देखकर लोगों का कहना है कि इस तरह से अगर सुरक्षा करने वाले ही आपस में झगड़ते हैं तो आम जनता का क्या होगा वीडियो में साफ देखा जा सकता है सफेद वर्दी में मैथन पावर लिमिटेड की
ट्रैफिक पुलिस को झारखंड पुलिस के द्वारा पीटा जा रहा है लोगों ने इस घटना का निंदा करते हुए कहा कि यह घटना बहुत ही शर्मसार करने वाली है कि पुलिस विभाग में रहकर लोग इस तरह से आपा खो बैठते हैं।