Breaking Newsझारखण्डताजा खबरशिक्षा

नागा बाद पंचायत में मुखिया रेनू देवी ने किया पंचायत भवन में पुस्तकालय का शुभारंभ

नागा बाद पंचायत में मुखिया रेनू देवी ने किया पंचायत भवन में पुस्तकालय का शुभारंभ

नागा बाद पंचायत में मुखिया रेनू देवी ने किया पंचायत भवन में पुस्तकालय का शुभारंभ

 

गिरिडीह:  मनोज कुमार।

गिरिडीह: डुमरी प्रखंड के नागाबाद पंचायत में मुखिया रेणु देवी की उपस्थिति में आज पंचायत भवन में समाजसेवी माथुर दास ने संयुक्त रुप से पुस्तकालय का उदघाटन किया जिससे ग्रामीण बच्चे को जो कम्पीटिशन की तैयारी शहर जाकर नहीं कर सकते हैं अब वैसे छात्र-छात्रा गाँव में ही रहकर तैयारी कर सकते हैं l वहीं पंचायत के

प्रस्तावित आदर्श हाई स्कूल भण्डारो स्कूल के बच्चियों के लिए जो टॉयलेट करने खुले मैदान में जाती थी जो आज टॉयलेट का उदघाटन पूर्व प्रधानाध्यापक कारु मास्टर के द्वारा किया गया l तथा सेनेटरी पैड मशीन का उदघाटन भी हुवा जिससे बच्चियाँ सुरक्षित रहेगीl इस कार्यकर्म में मुख्य रूप से नागाबाद पंचायत समिति सतीश मंडल, उपमुखिया महानंद वर्मा, तथा सभी वार्ड सदस्य सहित ग्रामीण लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button