Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदेशमनोरंजनराजनीतिलाइव न्यूज़

नगर भवन में आयोजित कांग्रेस पार्टी की और से जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम में हुआ जमकर बवाल

नगर भवन में आयोजित कांग्रेस पार्टी की और से जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम में हुआ जमकर बवाल

नगर भवन में आयोजित कांग्रेस पार्टी की और से जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम में हुआ जमकर बवाल

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह : नगर भवन में आयोजित कांग्रेस पार्टी की ओर से जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम के दौरान गुरुवार को खूब हंगामा हुआ। कांग्रेस के ही कार्यकर्ता एक दूसरे पर जमकर बवाल काटा। दरअसल जमुआ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व जेबीएम नेता चंद्रिका महथा आज के कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी का दामन थामने वाले थे।

उन्हें पार्टी की ओर से आश्वासन दिया गया था कि गिरिडीह में आयोजित सत्याग्रह आंदोलन में उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी इसीलिए चंद्रिका महथा सैकड़ों दल बल के साथ टाउन हॉल पहुंचे। लेकिन किसी कारणवश उन्हें पार्टी की सदस्यता नहीं दिलाई गई। जिसके बाद चंद्रिका महथा के समर्थक भड़क उठे और खूब हंगामा करने लगा। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता और समर्थकों में हाथापाई की नौबत आ गई। इस संबंध में कांग्रेस नेता उपेंद्र सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को ज्ञापन सौंपकर जांच कमेटी गठित कर इस संबंध में जांच करने की मांग की है कि आखिर कार चंद्रिका महथा को पार्टी की सदस्यता दिलाने को लेकर बुलाया गया तो उन्हें क्यों नहीं सदस्यता दिलाई गई।

दिए गए ज्ञापन में कहा की सत्याग्रह कार्यक्रम में जमुआ के पूर्व विधायक चंद्रिका महथा को सत्याग्रह कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का न्योता किसने दिया था। इस प्रकार के हरकत करने वालो और आश्वाशन देने वालो पर कठोर करवाई होनी चाहिए। चूंकि चंद्रिका महथा एक सामाजिक एवं सम्मानित पूर्व विधायक रह चुके हैं जो कांग्रेस के गठबंधन के सहयोग से विधायक वे बने थे। इस घटना से कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता भी मर्माहत है।

Related Articles

Back to top button