नगर पालिका कर्वी से अध्यक्ष पद पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी का. विनोद कुमार पाल के समर्थन में कचेहरी कर्वी में समर्थन मांगा
नगर पालिका कर्वी से अध्यक्ष पद पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी का. विनोद कुमार पाल के समर्थन में कचेहरी कर्वी में समर्थन मांगा
नगर पालिका कर्वी से अध्यक्ष पद पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी का. विनोद कुमार पाल के समर्थन में कचेहरी कर्वी में समर्थन मांगा
यूपी: 27 अप्रैल संविधान, लोकतंत्र की रक्षा के लिए हाशिए में पड़े आमजन को केंद्र में लाने के लिए माफियाओं, दबंगों को हराने, लोकतंत्र बचाने , डॉक्टर भीमराव अंबेडकर व भगत सिंह के सपनों को साकार करने के लिए नगर पालिका कर्वी से अध्यक्ष पद पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी का. विनोद कुमार पाल के समर्थन में कचेहरी कर्वी में समर्थन मांगा। इस पर का. अमित यादव एड ने कहा कि हमारे लोकतंत्र मे पूरी तरह से माफिया, दबंग लोगों ने कब्जा कर लिया है। आमजन पूरी तरह से हाशिए पर खड़ा है । 11 मई 2023 को चित्रकूट धाम कर्वी नगर परिषद के चेयरमैन का चुनाव है। वोट पाने के लिए ये दबंग,माफिया जनता के सामने तरह तरह के प्रलोभन व वादे देते हैं पर चुनाव बाद क्या गुल खिलाए जाते हैं यह किसी से छिपा नहीं है। जातियों का वोट पाने के लिए कैसे-कैसे क्षण क्षण में दल बदले जाते हैं। टिकट के लिए गणेश परिक्रमा लाखों रूपये के भेंट किये जाते हैं । आखिर किसलिए ? राजनीति जनकल्याण की जगह स्व कल्याण में तब्दील हो गई है। हाशिये में पड़े आमजन को केंद्र में लाने के लिए। चित्रकूट कर्वी के समुचित विकास के लिए गरीब की झोपड़ी तक विकास को पहुंचाने के लिए। हम सभी वामदल लोकतांत्रिक जनवादी पार्टियों ने संयुक्त रूप से अति पिछड़े युवा क्रांतिकारी साथी विनोद कुमार पाल एडवोकेट को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। और हमारे उम्मीदवार को भरपूर समर्थन व सहयोग मिल रहा है । आज प्रत्याशी विनोद कुमार पाल ने अपनी दस प्राथमिकताओं को जारी किया तथा कहा कि आज गरीब बनाम अमीर की लड़ाई है इसमें मुझ गरीब को ही जनता चुनेंगी ऐसा हमें विश्वास है।
का.विनोद पाल के साथ का.रामप्रसाद सिंह,का.रुद्र प्रसाद मिश्र (जिला सचिव सीपीएम), बद्रीविशाल सिंह,रामऔतार यादव,सत्यहरन यादव (अध्यक्ष, जिला बार एसोसिएशन चित्रकूट), महेन्द्र प्रताप वर्मा चंद्रपाल पाल, श्रीपाल प्रजापति,बल्देव विश्वकर्मा, सियाराम वर्मा, कमलेश यादव, सुरेश सिंह पटेल,राजाराम सिंह पटेल, दादूराम यादव, श्रीराम गुप्ता,मोहन साहू राकेश वाल्मीकि, सुशील सिंह, हनुमान,दिनेश कुमार स्नेही,रविकरन आदि ने समर्थन मांगा।
विजय त्रिवेदी चित्रकूट