धनवार पंचायत में दृष्टि आई हॉस्पिटल के द्वारा लगा एक दिवसीय नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर
सामाजिक दायित्व के तहत लगाया गया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर : राजेन्द्र प्रसाद
धनवार पंचायत में दृष्टि आई हॉस्पिटल के द्वारा लगा एक दिवसीय नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर
सामाजिक दायित्व के तहत लगाया गया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर : राजेन्द्र प्रसाद
बरही : शोएब अख्तर
हजारीबाग/बरही: प्रखंड अंतर्गत धनवार पंचायत पैक्स गोदाम परिसर में शनिवार को दृष्टि आई हॉस्पिटल के सौजन्य से एक दिवसीय नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया। जिसका विधिवत शुभारंभ मुखिया राजेंद्र प्रसाद, डॉ रोहित कुमार मंडल, मो हमजा, आयन अफजली एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश साव ने फीता काटकर किया। शिविर में दर्जनों लोगों ने अपना नेत्र जांच करवाकर आवश्यकतानुसार उपचार करवाया। शिविर 10 बजे सुबह से शाम 4 बजे तक चला। जिसमे 45 लोगो ने अपना नेत्र जांच करवाया। जिसमें बेहतर इलाज के लिए 18 लोगो को दृष्टि हॉस्पिटल जाने का सलाह दिया गया ।
मुखिया राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि सामाजिक दायित्व के तहत निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया है, जिसे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ मिलता रहा है।मौके पर ग्रामीणों में विकास कुमार यादव, सुरेश यादव, डॉ नसीम, नारायण महतो, विनय कुमार, अमित राणा, अजय कुमार, अनिल पंडित आदि उपस्थित रहे।