Breaking Newsझारखण्डताजा खबरलाइव न्यूज़

दो दिवसीय निर्यात संवर्द्धन पर नेशनल सेमिनार का होगा आयोजन  

दो दिवसीय निर्यात संवर्द्धन पर नेशनल सेमिनार का होगा आयोजन  

दो दिवसीय निर्यात संवर्द्धन पर नेशनल सेमिनार का होगा आयोजन  

 

गिरिडीह : भारत सरकार, एमएसएमई मंत्रालय शाखा एमएसएमई विकास कार्यालय, मटकुरिया रोड, धनबाद द्वारा आकाक्षी जिला गिरिडीह में खरीद एवं विपणन सहायता योजना के तहत दो दिवसीय निर्यात संवर्द्धन पर नेशनल सेमिनार का आयोजन 13 एवं 14 जनवरी को नगर भवन, गिरिडीह में आयोजित की जाएगी. इसकी जानकारी गुरुवार को आई.ई.डी.एस., संयुक्त निदेशक एवं कार्यालय प्रमुख इंद्रजीत यादव ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दी. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्घाटन 13 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे नगर भवन, गिरिडीह में होगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी शामिल होगी.

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय द्वारा एमएसएमई इकाईयों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में नवीनतम चलन, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी में भाग लेना, निर्यात संवर्द्धन, निर्यात की प्रक्रिया, निर्यात संबंधित दस्तावेजीकरण इत्यादि के बारे में वृहद रूप से जानकारी देना एवं जागरुक करना है. कार्यक्रम में गिरिडीह जिले के उद्योग, चैम्बर्स एवं गिरिडीह जिले में कार्यरत क्लस्टरों के सहयोग से लगभग 100 से ज्यादा एमएसएमई उद्यमियों के शामिल होने की संभावना है .प्रेसवार्ता में दीपक कुमार, दास कुमार एक्का, सुजीत कुमार आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button