Breaking Newsअपराधझारखण्डताजा खबरदिल्लीबिहारलाइव न्यूज़

दिल्ली में अगवा की गई 15 साल की बच्ची को पुलिस ने कराया मुक्त, तीन की हुई गिरफ्तारी

दिल्ली में अगवा की गई 15 साल की बच्ची को पुलिस ने कराया मुक्त, तीन की हुई गिरफ्तारी

नशे के लत के शिकार भाई से शादी के लिए अगवा की गई 15 साल की बच्ची  को पुलिस ने मुक्त करा लिया है.  दिल्ली के एडिशनल कमिशनर सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपियों की पहचान रंजन कुमार, दिलीप कुमार और ज्योति के रूप में हुई है.जैसा की मै आपको बता दू  ज्योति और दिलीप ने मिलकर रंजन की शादी 15 वर्षीय बच्ची  से करा दी थी. पुलिस ने कहा कि अगस्त 2021 में, कालकाजी पुलिस स्टेशन में एक 15 वर्षीय बच्ची  के अपहरण के संबंध में एक शिकायत प्राप्त हुई थी. पुलिस ने केस  दर्ज करने के बाद जांच शुरू की. जांच के दौरान, टीम को पता चला कि पीड़ित आदिवासी परिवार मूल रूप से राजस्थान के अजमेर का रहने वाला है. पुलिस टीम ने इस बारे में सुराग पाने के लिए बहुत सारे सीसीटीवी कैमरों को स्कैन किया. लेकिन पुलिस को कोई ठोस सफलता नहीं मिली.

बेटी के कॉल से मिला ठीकाना

जनवरी से , लापता लड़की के माता-पिता पुलिस थाने में आए और बताया कि उन्हें उनकी बेटी ने फोन कर बताया कि वह तिगरी एक्सटेंशन के इलाके में है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. जिस मोबाइल नंबर से पीड़िता बच्ची का फोन आया था उसके लोकेशन का विश्लेषण करने पर पता चला कि फोन सी ब्लॉक, तिगरी एक्सटेंशन के इलाके में सक्रिय था. इलाके में घर-घर जाकर जांच करने के बाद पुलिस टीम आखिरकार पीड़ित बच्ची  का पता लगाने में सफल रही. वारदात की मास्टरमाइंड ज्योति ने बताया कि उसने अपने पुरुष साथी दिलीप के साथ मिलकर यह साजिश रची और अपराध को अंजाम दिया. पुलिस ने कहा कि केस  में आगे की जांच जारी है.

Related Articles

Back to top button