Breaking Newsझारखण्डताजा खबर

दारू, बी.डी.जे.जे इंटर महाविद्यालय हरली के उर्दू व्याख्याता मो सलीम सर को से

दारू, बी.डी.जे.जे इंटर महाविद्यालय हरली के उर्दू व्याख्याता मो सलीम सर को से

दारू, बी.डी.जे.जे इंटर महाविद्यालय हरली के उर्दू व्याख्याता मो सलीम सर को सेवानिवृत पर दी गई विदाई,

संवाददाता: राजीव रंजन शर्मा

हजारीबाग: दारू बी.डी.जे.जे इंटर महाविद्यालय के उर्दू व्यख्याता मो सलीम सर 31/08/2022 को सेवानिवृत हो गए। उनके सेवानिवृति पर गुरुवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का अध्यक्षता प्राचार्य शंकर चंद्र पाठक व संचालन शिक्षक प्रतिनिधि बसंत नारायण ने किया। समारोह के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के सचिव प्रेमचंद देव बने । वही सचिव प्रेमचंद देव ने कहा की एक कर्मचारी जब अपनी संस्था में सेवा अवधि के अंतिम क्षण में विदाई लेता है। तो वह अपने कर्तव्य से निवृत्त नहीं होते हैं। बल्कि अपने दैनिक रूटीन से सेवानिवृत्त होते हैं। या एक संवैधानिक प्रक्रिया है। जिसे हर कर्मचारी को इस दौर से गुजरना पड़ता है। वही बात करते है प्राचार्य श्री पाठक ने कहा कि मो सलीम ने महाविद्यालय में 32 वर्षों तक सेवा दिया। उनका कार्यकाल बहुत ही संतोषजनक व हरफनमौला के रूप में काम किया। प्रो भुनेश्वर प्रसाद वर्मा ने कहा कि हमलोग वित्त रहित महाविद्यलय में समाज सेवा के रूप में कार्य करते है। सचिव प्रेमचंद देव ने शॉल देकर मो सलीम को सम्मनित किया। वहीं प्राचार्य श्री पाठक व वरिष्ठ शिक्षक भुनेश्वर प्रसाद वर्मा ने माल्यार्पण कर विदाई दी। मौके पर राजकुमार अग्रवाल डॉ अनुग्रह नारायण शर्मा, सुरेश प्रसाद वर्मा ,संजय कुमार,ओमप्रकाश,मीणा कुमारी, दिलचंद शर्मा , विष्णु ठाकुर, संजय कुमार, प्रह्लाद सागर दीपक कुमार , सुनीता कुमारी ,खेमलाल यादव ,सुदर्शन प्रसाद ,इंद्रनाथ प्रसाद, कृष्ण कुमार रवि मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button