तैलिक साहू समाज की महिला प्रकोष्ठ की ओर से शुक्रवार को हुट्टी बाजार स्थित साहू भवन में “सावन मिलन समारोह”
तैलिक साहू समाज की महिला प्रकोष्ठ की ओर से शुक्रवार को हुट्टी बाजार स्थित साहू भवन में "सावन मिलन समारोह"
तैलिक साहू समाज की महिला प्रकोष्ठ की ओर से शुक्रवार को हुट्टी बाजार स्थित साहू भवन में “सावन मिलन समारोह”
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: जिला तैलिक साहू समाज की महिला प्रकोष्ठ की ओर से शुक्रवार को हुट्टी बाजार स्थित साहू भवन में “सावन मिलन समारोह” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व महिला अध्यक्ष सुचिता देवी ने की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और दानवीर भामाशाह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस मौके पर सभी महिलाएं हरे रंग के परिधान में सोलह सिंगार कर पहुंची हुई थी।कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, इसके बाद सावन माह के शुभ अवसर पर सभी को बधाई ओर शुभकामनाएं दिया। इसके मौके पर कई तरह के कार्यक्रम का भी दौर चला और महिलाओं ने डांस की भी प्रस्तुति दी। इस बाबत महिला अध्यक्ष सुचिता देवी ने कहा कि सावन का महीना साल का सबसे पवित्र और भक्तिपूर्ण माह होता है। इस दौरान माह में भगवान शिव की आराधना और भक्ति में लीन रहने का पवित्र माह है और पूरा पर्यावरण हरा-भरा नजर आता है।
कार्यक्रम में गणेश वंदना की प्रस्तुति मार्ग दशर्न मंडल की गीता देवी, मधु देवी, मीरा देवी, उपाध्यक्ष प्रमिला देवी, खुशबू कुमारी शिल्पी साहा सोनी साहा ने किया। समारोह में उपाध्यक्ष खुशबू कुमारी , कमला कुमारी, नीतू साहू, सयुक्त सचिव पिंकी साह, सुशुमि्ता साह,रंजु देवी संगठन मंत्री डोली कुमारी, मुक्ति साह, पुनम साव, आनीता देवी, और बच्चें एंव समाज के लोग उपस्थित रहे।