Breaking Newsखेलझारखण्डताजा खबरमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़हेल्थ

तीसरी ईस्ट इंडिया कराटे चैंपियनशिप में हजारीबाग के तीन खिलाड़ियों ने जीता पदक, हर्ष अजमेरा ने किया सम्मानित।

आप खिलाड़ियों पर हम सभी को गर्व है :– हर्ष अजमेरा ।

तीसरी ईस्ट इंडिया कराटे चैंपियनशिप में हजारीबाग के तीन खिलाड़ियों ने जीता पदक, हर्ष अजमेरा ने किया सम्मानित।

आप खिलाड़ियों पर हम सभी को गर्व है :– हर्ष अजमेरा ।

हजारीबाग: शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे खेल के प्रति अपने आप को हर रूप से प्रतिबद्ध कर रहे हैं इसी क्रम में कोलकाता की दम दम मे स्थित अमूल दत्ता स्टेडियम में तीसरी ईस्ट इंडिया कराटे चैंपियनशिप 2023 का आयोजन किया गया, यह आयोजन 14 अक्टूबर एवं 15 अक्टूबर को किया गया था। चैंपियनशिप में पांच राज्यों से एलजीबीएचजी की 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें हजारीबाग के तीन युवा खिलाड़ी भी हिस्सा लिए थे, कोबरा कराटे एकेडमी के प्रशिक्षक चंद्र प्रकाश उपाध्याय ने सीनियर वर्ग में रजत पदक जीता वही द कोबरा कराटे अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ी ऋषि सिंह ने यू 21 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता एवं अर्श खान ने यू 21 वर्ग में रजत पदक जीता मेडल जीत कर झारखंड का नाम ईस्ट इंडिया में रोशन किया।

 

इस सफलता के बाद हजारीबाग शहर के युवा समाज सेवी हर्ष अजमेर ने अपने कार्यालय परिसर में खिलाड़ियो से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया।

मौके पर हर्ष अजमेरा ने कहा कि आप युवाओं पर हम सभी को गर्व है, आपकी खेल की ऊर्जा से झारखंड तथा हजारीबाग का नाम रोशन हो रहा है। हम आपके साथ सदैव खड़े हैं आप खेल की और हमेशा अग्रेषित रहिए। साथ ही बताया की 17-19 नवंबर 2023 को तीन खिलाड़ियों का चयन तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में होने वाले ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप के लिए हुआ है। यह हम सभी के लिए काफी गर्व की बात है।

 

वही चंद्र प्रकाश उपाध्याय ने कहा की ये सबका श्रेय अपने माता-पिता एवं अपने गुरु सेंसई शशि पांडे को एवं साथ ही हम सबों का हौसला हर वक्त और हर समय बढ़ाने वाले बड़े भाई स्वरूप हर्ष अजमेरा को देना चाहूंगा। 17-19 नवंबर 2023 को तीन खिलाड़ियों का चयन तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में होने वाले ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप के लिए हुआ।

Related Articles

Back to top button