Breaking Newsझारखण्डताजा खबरलाइफस्टाइललाइव न्यूज़शिक्षा

डिवाइन पब्लिक स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन —-

डिवाइन पब्लिक स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन ----

डिवाइन पब्लिक स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन —-

संवाददाता :ईश्वर यादव 

हजारीबाग/बरकट्ठा : प्रखंड अंतर्गत गंगपाचो स्थित सीबीएसई से प्लस टू तक मान्यता प्राप्त डिवाइन पब्लिक स्कूल में दीपावली के पूर्व बच्चों के बीच पाठ्य सह क्रियाकलापों के अंतर्गत रंगोली तथा दीप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया।इस अवसर पर सभी कक्षाओं को पाँच ग्रुप में वर्गों में बांटा गया।बच्चों ने आजादी का अमृत महोत्सव, एक दिया शहीदों के नाम इत्यादि विषयों पर सुंदर, आकर्षक, सृजनात्मक व मनमोहक रंगोली को बनाया। कार्यक्रम का उद्घाटन गंगपाचो मुखिया चिंता देवी,कपका मुखिया कमलेश कुमार, हरिहर चौधरी ने किया।

विद्यालय के निदेशक श्री आई पी भारती ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों के अंदर सृजनात्मक सोच विकसित होती है।निर्णायक मंडल में मधुसूदन प्रसाद, रेयाज खान, अनिल कुमार, परमांद पांडेय, ईश्वर यादव, सुरेन्द्र ठाकुर, अर्जुन प्रसाद आदि थे।विजेता वर्ग को पुरस्कृत करते हुए प्राचार्य भानु प्रताप सिंह ने कहा कि बच्चे गीली मिट्टी की तरह होते हैं, जिसे उनके अंदर छिपी प्रतिभा को पहचान कर उनके अनुरूप ढाला जा सकता है। यही विद्यालय का मुख्य उद्देश्य है।विजयी प्रतिभागी में अनिश गुप्ता, अस्मिता मोदी, स्वाति गुप्ता, भूमिका कुमारी, करन कुमार, पुनित राणा, अरुण कुमार, कृतिका कुमारी, कुंदन राणा, रेखा कुमारी, आदि थे।कार्यक्रम को सफल बनाने में काशीनाथ महतो प्रीति प्रभा,संजय कुमार यादव, कुलदीप पासवान, अजय मंडल, अरूण कुमार, अनिल उपाध्याय, रविन्द्र गुप्ता, रामनन्दन कुमार, सुलेखा मोदी, शबनम खातुन, सोनाली कुमारी, सी.वेलु, अविशेष कौशल, सुरेंद्र कुमार आदि का योगदान सराहनीय रहा।

Related Articles

Back to top button