डिवाइन इंटर कॉलेज परिसर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
डिवाइन इंटर कॉलेज में विज्ञान व कॉमर्स के लिए नामांकन शुरु
बरकट्ठा :- प्रखंड के गंगपाचो स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल ( डीपीएस ) में डिवाइन इंटर कॉलेज उदघाटन सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन तीन जुलाई को किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक अमित कुमार यादव, विशिष्ट अतिथि प्रमुख रेणु देवी, पूर्व प्रमुख रामलखन मेहता, जिप सदस्य कुमकुम देवी, अतिथि मुखिया संघ अध्यक्ष इंद्रदेव प्रसाद, कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव डॉ प्रकाश कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम में डिवाइन इंटर कॉलेज और प्रतिभा सम्मान समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया। समारोह में सबसे पहले जेपीएससी में नवचयनित जिला शिक्षा अधिकारी रामजी कुमार, डीएसपी अजय आर्यन, होमगार्ड के जिला कमांडेंट श्रीकांत कुमार के साथ उनके माता पिता को पुष्प गुच्छ और शॉल ओढ़ाकर विधायक अमित कुमार यादव और डिवाइन स्कूल के निदेशक आइपी भारती ने सम्मानित किया। अधिकारियों ने अपने अनछूए पहलुओं को बताते हुए कार्यक्रम में मौजूद छात्र छात्राओं को मोटिवेट किया। कार्यक्रम में वित्त विभाग के अधिकारी सीताराम प्रसाद को भी शॉल देकर सम्मानित किया गया। मैट्रिक और इंटर परीक्षा में सफल मेधावी छात्र छात्राओं को भी डायरी देकर सम्मानित किया गया। समारोह में पंचायत के नवनिर्वाचित प्रतिनिधि और पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र को अपना लक्ष्य निर्धारित कर लग्न, मेहनत से पढ़ाई करने पर सफलता हासिल होती है। वित्त अधिकारी सीताराम प्रसाद ने कहा कि क्षेत्र के लोग पहले केवल खेती किसानी करते थे। लोग अब शिक्षा की खेती कर रहे हैं। समारोह में मुखिया रिंकी देवी, कमलेश कुमार, कलावती देवी, चिंता देवी, मुन्नी देवी, निजाम अंसारी, पंसस मंजू देवी, अर्जुन प्रसाद, अरविंद कुमार, श्याम साव, देवेंद्र पांडेय समेत आदि लोग मौजूद थे।