Breaking Newsझारखण्डताजा खबर
ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए की गई अलाव की व्यवस्था
बरही :- बरही प्रखंड के ग्राम गरजामु के डूमरडीहा मे गाव के सदर अकबर मियां एवं सेक्रेट्री दौलत मियां के द्वारा ठंड को देखते हुवे ठंड से बचने के लिए अलाव का व्यवस्था किया गया। जिसमें एक ट्रैक्टर लकड़ी का व्यवस्था किया। डुमरिया डीह अंजुमन कमेटी के लोगो ने सभी कमेटी के लोगो से अपील किया है कि सभी कमेटी अपने – अपने ग्राम मे अलाव का व्यवस्था जरूर करे। मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मो0 कैयूम, कमेटी के मालिक हाजी हाशिम साहब, अब्दुल जलील, मो0खलील, आजाद अली, मो0सिकंदर इमाम, तय्यब हाफिज मो0सलामत, शमशेर आलम, मो o सिकंदर, हस्मत अली, उस्मान मिया, नासिर हुसैन, अजमत अंसारी, गूलाम अज़हर रब्बानी मियां उपस्थित थे।