झारखंड विधानसभा के प्राक्कलन समिति ने बुधवार की देर शाम तकनीकी विभाग के अधिकारियों के साथ परिसदन भवन में बैठक की।
झारखंड विधानसभा के प्राक्कलन समिति ने बुधवार की देर शाम तकनीकी विभाग के अधिकारियों के साथ परिसदन भवन में बैठक की।
झारखंड विधानसभा के प्राक्कलन समिति ने बुधवार की देर शाम तकनीकी विभाग के अधिकारियों के साथ परिसदन भवन में बैठक की।
गिरीडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: झारखंड विधानसभा के प्राक्कलन समिति ने बुधवार की देर शाम तकनीकी विभाग के अधिकारियों के साथ परिसदन भवन में बैठक की। बैठक की अध्यक्षता समिति के सभापति नियल पूर्ति ने की। बैठक में सदस्य अमर बाउरी और धनबाद विधायक राज सिन्हा मौजूद थे। समिति ने पथ निर्माण पेयजल व स्वच्छता विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्य के प्रतिवेदन का अवलोकन किया। इस क्रम में पाया कि कार्य के प्राक्कलन में काफी अनियमितता बरती गई है। इस पर समिति ने कई तकनीकी विभाग के अधिकारियों को डांट भी लगाई और काम में सुधार करने का निर्देश दिया। समिति के सभापति ने कहा कि उनके संज्ञान में यह मामला आया है कि पुल निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है। 6 करोड़ का काम 4 करोड़ में हो रहा है। यहां के अभिकर्ता काफी कम दर पर काम ले रहे हैं। इससे काम की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। कुछ कार्य में अधिक राशि में ली गई है। कहा कि इसके टेंडर की प्रक्रिया देखी जाएगी। सभापति ने कहा कि पचंबा के बुढ़वा आहर में हो रहे कार्य की जांच होगी। उन्होंने कहा कि निरीक्षण क्रम में कोई भी गलती पाई जाती है तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई होगी।
बैठक में उप विकास आयुक्त शशि भूषण मेहरा डीआरडीए निदेशक आलोक कुमार पीडब्ल्यूडी टू के कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार मंडल विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता भोला राम एनआरईपी के कार्यपालक अभियंता अजीत कुमार डीएसओ गौतम कुमार भगत कृषि पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह डीईओ नीलम आइलीन टोप्पो सीएस डॉ शिव प्रसाद मिश्रा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।