Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइव न्यूज़

झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज के बैनर तले जमुआ चौक पर जमुआ विधानसभा क्षेत्र के विधायक केदार हाजरा का पुतला दहन किया गया

झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज के बैनर तले जमुआ चौक पर जमुआ विधानसभा क्षेत्र के विधायक केदार हाजरा का पुतला दहन किया गया

 

झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज के बैनर तले जमुआ चौक पर जमुआ विधानसभा क्षेत्र के विधायक केदार हाजरा का पुतला दहन किया गया

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह:  झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज जिला कमेटी की ओर से गुरुवार को जमुआ चौक पर जमुआ विधानसभा क्षेत्र के विधायक केदार हाजरा का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व जिला अध्यक्ष विनोद राणा कर रहे थे। इस दौरान बताया गया कि 1 माह पूर्व जमुआ विधानसभा क्षेत्र के विधायक केदार हाजरा के पुत्र कृष्णा हाजरा के द्वारा विश्वकर्मा समाज के आत्मा को दुखाते हुए जातीय सूचक शब्दों का प्रयोग कर पूरे विश्वकर्मा समाज को अपमानित किया गया था। इस संबंध में भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक प्रकाश को आवेदन देकर विधायक केदार हाजरा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी। लेकिन भाजपा की ओर से केदार हाजरा के ऊपर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। जब से कृष्णा हाजरा ने विश्वकर्मा समाज के प्रति जातिसूचक शब्दों का प्रयोग और गाली गलौज किया है तब से समाज के सभी लोग अपने आप को अपमानित महसूस कर रहे हैं। इसी को लेकर आक्रोशित समाज के लोगों ने विधायक केदार हाजरा का पुतला दहन किया।

बताया गया कि इस पुतला दहन के बावजूद भी भाजपा प्रदेश नेतृत्व विश्वकर्मा समाज के मांग पर कार्रवाई नहीं करती है तो 1 माह के अंदर जिला एवं प्रदेश में भाजपा के खिलाफ पुतला दहन किया जाएगा। इस बाबत जिला अध्यक्ष विनोद राणा ने बताया कि विधायक केदार हाजरा के पुत्र ने विश्वकर्मा समाज के ऊपर जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर पूरे समाज को अपमानित किया है और स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने का काम किया है। समाज के लोगों को अपमानित कर विधायक और उनके पुत्र मजे से जिंदगी जी रहे हैं। लेकिन आने वाले चुनाव में जमुआ विधानसभा क्षेत्र की जनता इसका जवाब जरूर देगी।

पुतला दहन कार्यक्रम में विकास राणा कोडरमा जिलाध्यक्ष सुभाष राणा धनबाद जिला अध्यक्ष गुप्तेश्वर राणा हजारीबाग रांची के जिलाध्यक्ष के अलावे महासचिव देवकी राणा प्रदेश सचिव दिनेश राणा सुनील राणा रवि राणा सुधीर राणा महादेव शर्मा शंकर शर्मा चंद्रिका राणा समेत सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button