झारखंड प्रजापति (कुम्हार) महासंघ जिला इकाई गिरिडीह कि बैठक ग्राम बेड़ा में जिला अध्यक्ष दीपक पंडित कि अध्यक्षता में आयोजित कि गई।
झारखंड प्रजापति (कुम्हार) महासंघ जिला इकाई गिरिडीह कि बैठक ग्राम बेड़ा में जिला अध्यक्ष दीपक पंडित कि अध्यक्षता में आयोजित कि गई।
झारखंड प्रजापति (कुम्हार) महासंघ जिला इकाई गिरिडीह कि बैठक ग्राम बेड़ा में जिला अध्यक्ष दीपक पंडित कि अध्यक्षता में आयोजित कि गई।
गिरीडीह, मनोज कुमार
गिरीडीह : झारखंड प्रजापति (कुम्हार) महासंघ जिला इकाई गिरिडीह कि बैठक ग्राम बेड़ा में जिला अध्यक्ष दीपक पंडित कि अध्यक्षता में आयोजित कि गई।
जिसमें कुम्हार जाति के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्व राजेन्द्र महतो कि तिसरी पुण्य तिथि पर उनके चित्र पर मालायर्पण व पुष्प अर्पित करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कि गई।
इस दौरान जिला अध्यक्ष दीपक पंडित ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्व राजेन्द्र महतो कि कार्य शैली को भुलाया नहीं जा सकता उनके विचारों व कुशल नेतृत्व में पुरे झारखंड प्रदेश कुम्हार जाति को नई ऊर्जा भरने का कार्य किये थे। उनके मार्गदर्शन व उच्च विचारों पर अमल करते हुए समाज को मजबूत बनाना है।
कहा कि गिरिडीह जिला में प्रजापति धर्मशाला का शिलान्यास कि गई है और प्रजापति धर्मशाला बनने से हमारे समाज को नई दिशा के साथ साथ लोगों को नई ऊर्जा मिलेगी।
प्रजापति भवन निर्माण से गरीब छात्रों को शिक्षा ग्रहण करने में,शादी विवाह समेत अन्य कार्यो में सहुलियत होगी।
मौके पर कुम्हार जाति समाज के जिला संरक्षक डा प्रसादी पंडित, भुमी दाता भोला पंडित,युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेश पंडित, सचिव रामेश्वर पंडित, जगरनाथ पंडित ,मनोज पंडित,दरबारी पंडित, सहदेव पंडित,सुरेश कुमार,लालो पंडित, गोविन्द पंडित,दुखन पंडित, रामप्रसाद पंडित,दरवारी पंडित, प्रमोद पंडित समेत दर्जनों समाज के लोग मौजूद थे।