Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइव न्यूज़

झारखंड कृषक महासंघ के तत्वधान में कृषक मित्रों ने,विधायक के आवास में तीन दिवसीय उपवास धरना

झारखंड कृषक महासंघ के तत्वधान में कृषक मित्रों ने,विधायक के आवास में तीन दिवसीय उपवास धरना

झारखंड कृषक महासंघ के तत्वधान में कृषक मित्रों ने,विधायक के आवास में तीन दिवसीय उपवास धरना ।

बरही:शोएब अख्तर 

हजारीबाग: झारखंड कृषक महासंघ के तत्वधान में कृषक मित्रों ने अपनी मानदेय की मांग को लेकर माननीय विधायक अकेला यादव सह निवेदन समिति सभापति के चौपारण स्थित आवास में तीन दिवसीय उपवास धरना दूसरे दिन ही वापस ले लिया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए चौपारण कृषक मित्र महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह व पंकज सिंह सचिव मिनहाज मेहंदी, कोषाध्यक्ष सुखदेव प्रसाद ने बताया कि हम लोगों का सरकार से मांग है कि हम लोग 12 साल से जो निस्वार्थ रूप से कृषि क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं उसमें सिर्फ और सिर्फ अभी तक प्रोत्साहन राशि ही मिल रहा है हम लोग चाहते हैं कि सरकार हम लोग के तरफ पूर्ण रुप से ध्यान आकृष्ट करे और हम लोग को प्रोत्साहन राशि के जगह मानदेय लागू करे ताकि हम लोग स्थाई रूप से सेवा दे सकें और सरकार से हम लोग चाहते हैं कि जिस तरह से अन्य राज्यों में किसान मित्रों को मानदेय दिया जाता है उसी तर्ज पर झारखंड सरकार को भी कृषक मित्रों के प्रति सहानुभूति रखनी चाहिए।

माननीय विधायक श्री अकेला के आश्वासन देकर कहा कि आप लोगों का मानदेय का मांग हम सरकार तक फिर से रखेंगे और पूरी प्रयास करेंगे कि आप लोगों का जो मांग है सरकार जल्द से जल्द पूरा करे । तत्पश्चात सब के सहमति के बाद धरना प्रदर्शन की समाप्ति की गयी ।

इस धरना प्रदर्शन में उपस्थित चौपारण प्रखंड के किसान मित्र मुकेश कुमार साव, श्यामलाल राम, फैजान अहमद , संत सिंह, अनिल सिंह, रंजीत कुमार यादव, गणेश प्रसाद, प्रभु यादव, रामेश्वर रविदास, सुमन सिंह ,वीरेंद्र सिंह, राजकुमार साव ,शैलेश सिंह ,संजू सिंह, संजय कुमार सिंह ,सुखदेव राम, कृत सिंह ,संतोष सिंह, असलम अंसारी, अशोक प्रसाद रंजन प्रसाद रामजी प्रसाद सुरेश प्रसाद कुशवाहा संजू देवी बेबी देवी सुनीता देवी पुष्पा देवी अन्य सभी का इस उपवास धरना को सफल बनाने में सराहनीय योगदान रहा । इस धरना प्रदर्शन में बरही अनुमंडल के चौपारण प्रखंड पदमा प्रखंड एवं बरही प्रखंड के कई कृषक मित्र शामिल हुए ।

Related Articles

Back to top button