Breaking Newsझारखण्डताजा खबरलाइफस्टाइललाइव न्यूज़हेल्थ

ज्ञान ज्योति फार्मेसी और पैरामेडिकल कॉलेज ने वृद्धावस्था आश्रयस्थल के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन किया

ज्ञान ज्योति फार्मेसी और पैरामेडिकल कॉलेज ने वृद्धावस्था आश्रयस्थल के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन किया

 

ज्ञान ज्योति फार्मेसी और पैरामेडिकल कॉलेज ने वृद्धावस्था आश्रयस्थल के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन किया । 

 हजारीबाग:  चिकित्सा शिविर का उद्देश्य वृद्धावस्था आश्रयस्थल में निवास कर रहे वृद्धों के स्वास्थ्य और तकलीफों के सम्बन्ध में देखभाल प्रदान करना था। हमारा मुख्य लक्ष्य वृद्धावस्था आश्रयस्थल के निवासियों को आराम और आनंददायक जीवन प्रदान करना रहा ताकि वे स्वस्थ और खुशहाल रह सकें।

 

इस चिकित्सा शिविर मे, चिकित्सा कर्मचारि और चिकित्सा छात्र शामिल थे जिन्होने वृद्धावस्था आश्रयस्थल के निवासियों के स्वास्थ्य सम्बन्धी विभिन्न पहलुओं पर ध्यान दिया। यह चिकित्सा शिविर संबंधित विशेषज्ञों के नेतृत्व में हुआ और विभिन्न चिकित्सा सेवाएं जैसे निदान, उपचार, दवाएं आदि प्रदान की गई।

 

इस आयोजन के साथ, हमारा मकसद वृद्धावस्था आश्रयस्थल के साथी लोगों के साथ सहयोग करके समाज के प्रति हमारे कॉलेज के विद्यार्थियों के सामाजिक उत्साह और जिम्मेदारी को बढ़ाना है। हम इस चिकित्सा शिविर के माध्यम से वृद्धावस्था आश्रयस्थल के निवासियों को समर्पित और जीवन्त देखभाल प्रदान करने के साथ उन्हें एक प्रकार का समर्थन देने का संकल्प लेते हैं।

इस शिविर में छात्र छात्राएं आसिफ रजा, सोनम भारती, निकी सिंह, श्रवण कुमार, प्रकाश कुमार, संजीव कुमार, खुशबू कुमारी, नवीन गुप्ता, निशांत कूट, सूरज, गौसिया जीनत, एशिया खातून ,सीमा कुमारी, चंचला कुमारी, साक्षी मिश्रा, आकाश, आशीष, धर्मेंद्र, टुकन यादव, पिंटू कुमार , बिना कुमारी, रौशन तथा शिक्षक उज्ज्वल कुमार, नीतू सिन्हा, काजल कुमारी, रंजीत कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button