जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति (डीएलसीसी)की बैठक संपन्न, डीडीसी ने दिए कई निर्देश l
हजारीबाग
हजारीबाग जिला स्तरीय परमर्शदात्री समिति (डीएलसीसी) की बैठक मंगलवार को जिला परिषद सभाकक्ष मे उप विकास आयुक्त अभय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। पिछली बैठक की कार्यवृत का अनुमोदन के साथ एसीपी जून तिमाही की उपलब्धि पर समीक्षा कैश डिपॉजिट अनुपात का मानक स्तर प्राप्त करने हेतु रणनीति एवं समीक्षा की गई, साथ ही विभिन्न योजनाओं यथा मुद्रा योजना, पीएमईजीपी (PMEGP), एसएचजी (SHG), पीएम किसान के लाभूकों को केसीसी की उपलब्धियों की समीक्षा की गई |
मौक़े पर सभी बैंको को एसीपी के तहत दिये गए लक्ष्य को हासिल करने का निर्देश दिया गया| विशेषकर एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, पीएनबी,आईडीबीआई को अपना साख बढ़ाने की हिदायत दी गयी ताकि जिले का साख जमा अनुपात (CD Ratio) मानक स्तर पर प्राप्त किया जा सके। साथ ही सभी बैंको को पीएम किसान के लाभूकों को किसान क्रेडिट कार्ड द्वारा आच्छादित करने का निर्देश दिया गया। पीएम किसान के तहत लाभूकों को केसीसी मुहैया कराने मे बैंक ऑफ बड़ौदा,एसबीआई, बैंक ऑफ महाराष्ट्र,केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक जिले के प्रमुख बैंक है, का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है, इन बैंको को गंभीरतापूर्वक कार्य को गति देने एवं लाभूकों को अविलंब केसीसी ऋण मुहैया कराने का निर्देश अध्यक्ष द्वारा दिया गया।
हजारीबाग आकांक्षी जिला अंतर्गत विभिन्न टीएफआईआईपी के तहत दिये गए लक्ष्य यथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना को सितम्बर माह मे पूर्णत प्राप्त करने हेतु सभी बैंको को विशेष रणनीति के अंतर्गत कार्य करने की सलाह दी गयी गई | अग्रणी जिला प्रबन्धक ने सभी बैंको के जिला समन्वयकों से आग्रह किया की जिले मे अपने अधीन समस्त शाखाओ के माध्यम से डिजिटल बैंकिंग के तहत आरबीआई एवं बैंको द्वारा दिये जाने वाले दिशा निर्देश/सतर्कता हेतु ग्राहको को जागरूक करे ताकि जिले मे साइबर क्राइम जैसे स्पैम ईमेल, हैकिंग, फिशिंग, वायरस, एटीएम/इंटरनेट बैंकिंग के पासवर्ड हैक करना, धोखे से ओटीपी लेना आदि शामिल है, इन सब से ग्राहक बच सके। अध्यक्ष एवं आरबीआई के सहायक महाप्रबंधक ने बैंको को, ग्राहको के हित मे जागरूक करने हेतु प्रेरित किया।
मौके पर डीडीसी अभय कुमार सिन्हा,अग्रणी जिला प्रबन्धक, आरबीआई के सहायक प्रबन्धक, जिला कृषि पदाधिकारी, डीडीएम नाबार्ड ने बैंको को विशेष सुझाव दिया ताकि अगली त्रैमासिक बैठक तक एसीपी सीडी रेशियो,एग्री एमएसएमई मे जिले का प्रदर्शन मानक स्तर तक पहुच सके।
अध्यक्ष ने अग्रणी जिला प्रबन्धक को निर्देश दिया की विभिन्न बैंको मे लंबित प्रकरणो की सयुक्त जांच, जिला कृषि पदाधिकारी एवं डीआईसी महाप्रबंधक के सहयोग से करे और सभी बैंको को निर्देश दिया की अकारण प्रकरणो को निरस्त न करे एवं लंबित न रखे।
बैठक मे उपविकास आयुक्त के अलावे आरबीआई के सहायक महाप्रबंधक बीमला भगत, अग्रणी जिला प्रबन्धक सुधाकर पाण्डेय, जिला कृषि पदाधिकारी,डीडीएम नाबार्ड, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र,जिला मतस्य पदाधिकारी, निदेशक आरएसईटीई,
जेएसएलपीएस जिला अधिकारी एवं समस्त बैंको के जिला समन्वयक उपस्थित थे।