जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी के कार्यकाल का 2 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में किया प्रेस वार्ता।
जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी के कार्यकाल का 2 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में किया प्रेस वार्ता।
जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी के कार्यकाल का 2 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में किया प्रेस वार्ता।
जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी के कार्यकाल का 2 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में मंगलवार को जिला परिषद स्थित अपने कार्यालय से प्रेस वार्ता की। इसके पूर्व जिला परिषद कर्मचारियों की ओर से मुनिया देवी का स्वागत बुके देकर किया गया।
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी के कार्यकाल का 2 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में मंगलवार को जिला परिषद स्थित अपने कार्यालय से प्रेस वार्ता की। इसके पूर्व जिला परिषद कर्मचारियों की ओर से मुनिया देवी का स्वागत बुके देकर किया गया। इस मौके पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुनिया देवी ने कही की विगत 2 वर्ष में विकास यात्रा को तेज गति से आगे बढ़ाया गया। जिला परिषद को सशक्त एवं मजबूत बनाने के लिए मैं पूरी तरह से कटिबंध हूं। समाज के अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति तक विकास पहुंचे इस उद्देश्य से जिला परिषद का काम हो रहा है। बताया कि गिरिडीह जिला खेती के लिए प्रसिद्ध है खेती से जुड़े लोगों को सिंचाई सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से 15 में वित्त आयोग से 55 अमृत सरोवर तालाब का निर्माण 10 करोड़ 51 लाख 780 रुपए की लागत से कराया गया है आम नागरिकों के लिए पांच स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण 1 करोड़ 66 लाख 50 हजार रुपए की लागत से कराया जा रहा है। इसमें तीन स्वास्थ्य उपकेंद्र HSC का निर्माण पूर्ण कराया जा चुका है। कहां की विशेष केंद्रीय सहायता योजना के अंतर्गत पांच सड़क निर्माण 71 लाख 22 हजार 800 की लागत से पूर्ण कराया गया है। इसके साथ ही आबद्ध योजना अंतर्गत 34 योजनाएं कल 3 करोड़ 23 लाख 13 हज़ार की लागत से एवं अनाबद्ध निधि से कुल 36 योजनाएं चार करोड़ 56 लाख 41हजार 900 रुपए की लागत से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में योजनाओं का क्रियान्वयन जिला परिषद के माध्यम से कराया जा रहा है।
मुनिया देवी ने कहा कि ऐसे पंचायत भवन जहां चार दिवारी का निर्माण नहीं हुआ था वैसे पंचायत भवनों को चिन्हित कर चार दिवारी से संबंधित टेंडर करवा दिया गया है। पंचायत भवनों को संवारने के लिए पंचायती राज एवं राजभाषा विभाग द्वारा भवनहीन कुल पांच पंचायत भवनों में चार करोड़ 49 लाख 45 हजार रुपए राशि उपलब्ध कराया गया है। स्वास्थ्य के साथ-साथ खेल और ग्रामीण स्तर को सुदृढ़ करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है इन्होंने बताया कि 97 लाख 59 हज़ार 500 रुपए की लागत से राजधनवार आदर्श कॉलेज में ऑडिटोरियम निर्माण की निविदा प्रकाशित की गई है। प्रेस वार्ता के माध्यम से मुनिया देवी ने बताया कि विगत दो वर्षों से जिला परिषद गिरिडीह द्वारा लगभग 42 करोड़ 65 लाख 96 हजार 580 रुपए की विभिन्न प्रकार की योजनाओं का क्रियान्वयन संभव हो पाया है। मौके पर कार्यपालक अभियंता भोला राम कार्यपालक पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद,जिला परिषद के कर्मी गण मौजूद थे। ।