Breaking Newsउत्तर प्रदेशताजा खबरबिजनेसबिहारलाइव न्यूज़

जिलाधिकारी ने खेत में गेहूं की क्रॉप कटिंग करा कर कटाई कराई।

जिलाधिकारी ने खेत में गेहूं की क्रॉप कटिंग करा कर कटाई कराई।

जिलाधिकारी ने खेत में गेहूं की क्रॉप कटिंग करा कर कटाई कराई।

 

यूपी: जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनन्द ने तहसील कर्वी की ग्राम पंचायत अहमद गंज में पहुंच कर कृषक श्री भइयालाल के गाटा संख्या- 92 में त्रिभुजाकार आकार में आधा विश्वा .0043हे. खेत में गेहूं की क्रॉप कटिंग करा कर कटाई कराई। जिलाधिकारी ने अपनी उपस्थिति में गेहूं की कटाई तथा थ्रेसर से कतराई कराई जिसका वेंग मशीन से वजन कराया जिसमें कुल 14 किलो गेहूं निकला। जिलाधिकारी ने कृषक भइयालाल से जानकारी की कि आपके पास कितनी जमीन है जिसमें कृषक ने बताया कि मेरे पास 3 बीघा है। जिलाधिकारी ने सांख्यिकी इंस्पेक्टर को निर्देश दिए कि लाही, सरसों, का जो क्राफ्ट कटिंग का डाटा भेजा गया है उसका सभी तहसीलों के प्राप्त कर अवगत कराएं।

इस अवसर पर तहसीलदार कर्वी श्री राकेश कुमार पाठक, कानूनगो श्री सुधीर बाबू, लेखपाल श्री राजेश कुमार वर्मा, सांख्यिकी इंस्पेक्टर संतोष कुमार, एडीओ कृषि धीरेंद्र यादव, श्री दयाशंकर, गोविंद कुमार सहित संबंधित लोग मौजूद रहे।

 

विजय त्रिवेदी चित्रकूट

Related Articles

Back to top button