Breaking Newsताजा खबरदुनियादेशराजनीति

जिप सदस्या कुमकुम ने कोविड 19 से लड़ने के लिए , एक वर्ष का मानदेय राहत कोष में किया जमा ।

 

खबर 24 न्यूज /संवाददाता : ईश्वर यादव 

उतरी जिप सदस्या कुमकुम देवी

 

बरकट्ठा : क्षेत्र में गरीबों की मसीहा के नाम से मशहूर बरकट्ठा उतरी जिप सदस्या कुमकुम देवी ने कोरोना वायरस से बचाव हेतु अपने एक बर्ष का मानदेय मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने हेतु उपविकास आयुक्त महोदया हजारीबाग से निवेदन की है।ज्ञात हो कि कुमकुम देवी दुसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को भी यथासंभव मदद करने की लगातार प्रयास की है। इससे पहले मुंबई में फंसे लोगों को भी राशि भेजकर मददगार बनी है। कुमकुम ने बताया कि हर प्रतिनिधि का कर्त्तव्य बनता है। की जनता की सेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लाॅकडाउन आदेश का अनुपालन करने से कोरोना पर विजय प्राप्त किया जा सकता है।

वहीं क्षेत्र के जीवाधन साहू,लीलाधर प्रसाद, हरिहर प्रसाद, वासुदेव नेता जी,तुलसी प्रसाद, हीरालाल प्रसाद छोटेलाल मेहता, सहदेव प्रसाद रामकिसुन महतो आदि ने कुमकुम के द्वारा किए जा रहे कार्यों को सराहनीय बताते हुए प्रशंसा की है।

Related Articles

Back to top button