जल जीवन मिशन के तहत पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल टू की ओर से सोमवार को समाहरणालय परिसर से गुणवत्ता रथ का रवाना किया।
जल जीवन मिशन के तहत पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल टू की ओर से सोमवार को समाहरणालय परिसर से गुणवत्ता रथ का रवाना किया।
जल जीवन मिशन के तहत पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल टू की ओर से सोमवार को समाहरणालय परिसर से गुणवत्ता रथ का रवाना किया।
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: जल जीवन मिशन के तहत पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल टू की ओर से सोमवार को समाहरणालय परिसर से गुणवत्ता रथ का रवाना किया। इस रथ को उप विकास आयुक्त शशि भूषण मेहरा, अपर समाहर्ता विल्सन वेगरा, प्रशिक्षु आईएएस, कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार मंडल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान बताया गया कि यह रथ गिरिडीह पीरटांड़ डुमरी बगोदर सरिया बिरनी धनवार एवं गांवा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का दौरा कर लोगों को जागरुक करने का कार्य करेगी।
बताया गया कि सभी जगहों पर यह रात पहुंचकर जल का महत्व वर्षा जल संचयन शुद्ध पेयजल का मापदंड आदि के बारे में प्रचार प्रसार करेगी। इस बाबत उप विकास आयुक्त ने बताया कि जल सहिया भी अपने-अपने क्षेत्र में नलकूप एवं सप्लाई से जो पानी आता है उसमें क्लोराइड की जांच करेगी।
क्लोराइड पाए जाने पर उचित कदम उठाया जाएगा। कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार मंडल ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत बहुत सारे कार्य करने हैं उसी को लेकर जल के महत्व पर और क्लोराइड की जांच हेतु एक अभियान चलाई जा रही है रिपोर्ट आने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।