Breaking Newsझारखण्डताजा खबर

जल्द बनेगा अस्पताल – रामचंद्र सिंह

पोस्टमार्टम के लिए जाना पड़ता है 120 किलोमीटर

संयुक्ता न्युज डेस्क

बरवाडीह – बरवाडीह मनिका विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रामचंद्र सिंह ने शुक्रवार को चल रहे वर्तमान विधानसभा सत्र में जिले के महुआडांड़ में अनुमंडलीय अस्पताल व पोस्टमार्टम हाउस निर्माण की मांग उठाया। विधायक द्वारा उठाये गया प्रश्न पर जल्द ही अनुमंडल अस्पताल व पोस्टमार्टम हाउस का निर्माण कराया जाएगा। विधायक रामचंद्र सिंह द्वारा शुक्रवार को विधानसभा में अपने तारांकित प्रश्न में मांग की।जिले के महुआडांड़ प्रखंड को अनुमंडल बने हुए 10 साल से अधिक समय हो गए। लेकिन अब तक यहां पर अनुमंडलीय अस्पताल व पोस्टमार्टम हाउस का निर्माण नहीं हुआ जिससे क्षेत्र के लोगों को पोस्टमार्टम के लिए 120 किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर लातेहार ले जाना पड़ता है।

डीपीआर उपलब्ध होने के बाद जल्द ही अनुमंडलीय अस्पताल व पोस्टमार्टम हाउस निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।इस संबंध में विधायक ने कहा कि नए वित्तीय वर्ष में महुआडांड़ में अनुमंडलीय अस्पताल व पोस्टमार्टम हाउस के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button