Breaking Newsचुनावताजा खबरबिहारराजनीति

जनसंपर्क अभियान के दौरान जाम में फंसी मेयर प्रत्याशी माला सिन्हा, फिर क्यों आगबबूला

अंबार को देखकर हो गई आगबबूला.....

जब जनसंपर्क अभियान के दौरान जाम में फंसी मेयर प्रत्याशी माला सिन्हा गंदगी के अंबार को देखकर हो गई आगबबूला…..

पटना:ब्यूरो रिपोर्ट 

पटना: पटना नगर निगम क्षेत्र से मेयर पद की प्रत्याशी माला सिन्हा सोमवार की देर शाम पटना के कई इलाकों में जनसंपर्क के दौरान कचरे का अंबार को देखकर आग बबूला हो गई उन्होंने कहा कि पटना की जनता को डिसाइड करना है कि पटना नगर निगम को स्वच्छ बनाने वाले प्रत्याशी चाहिए या पटना को नरक निगम बनाने वाले । उन्होने कहा कि सिस्टम बदलने के लिए खुद को बदलना होगा पूरा सिस्टम करप्ट है आम आदमी से किसी को लेना देना नहीं है वे वार्ड काउंसलर है और वार्ड 44 के विकास के लिए उन्होंने लंबी लड़ाई लड़ी है यहां तो पूरे पटना को सुधारना है ऐसे में शिक्षित सशक्त प्रत्याशी

चुनाव नहीं जीता तो पटना का कायाकल्प नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि ग्रीन पटना क्लीन पटना उनका कांसेप्ट है और उसका प्रयोग उन्होंने वार्ड 44 में किया है। अपने क्लीन पटना ग्रीन पटना अभियान की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा इस शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए शहर के एक नागरिक को जागरूक करना होगा कूड़े कचरे को सड़क पर या मोहल्ले के नुक्कड़ पर फेकने की जगह घर-घर डस्टबिन के माध्यम से कचरा इकट्ठा करवाना होगा शहर के खाली सरकारी जमीनों पर पार्क का निर्माण पौधे लगाए जाने चाहिए। शहर को जाम से मुक्त कराने के लिए नए यातायात व्यवस्था को लागू करवाना होगा सड़कों को वनवे करना होगा वैकल्पिक रास्तों को चालू करना होगा लोगों को यातायात नियमों का पालन करवाने के लिए जागरुक करना होगा।

Related Articles

Back to top button