Breaking Newsउत्तर प्रदेशताजा खबरराजनीतिलाइव न्यूज़

जनपद के सुविख्यात शिक्षक, भ्रष्टाचार के विरूद्ध अंतिम सांस तक संघर्ष

जनपद के सुविख्यात शिक्षक, भ्रष्टाचार के विरूद्ध अंतिम सांस तक संघर्ष

 

जनपद के सुविख्यात शिक्षक, भ्रष्टाचार के विरूद्ध अंतिम सांस तक संघर्ष

चित्रकूट: जनपद के सुविख्यात शिक्षक, भ्रष्टाचार के विरूद्ध अंतिम सांस तक संघर्ष करने वाले योद्धा, चित्रकूट में जनसंघ के संस्थापकों में से एक, अनेकों के प्रेरणास्रोत श्रद्धेय राजाराम पाण्डेय जी की त्रयोदशी एवं श्रद्धांजली सभा में शिक्षकों, राजनयिकों, पत्रकारों, समाजसेवियों, व्यापारियों, अधिवक्ताओं, चिकित्सकों, किसानों, श्रमिकों ने सहभागी होकर पुष्पांजली अर्पित कर अपने अपने विचार व्यक्त कर श्रद्धांजली दी।

श्रद्धांजली कार्यक्रम में माननीय सांसद आर के पटेल जी, पूर्व राज्यमंत्री माननीय चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय जी, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री चन्द्र प्रकाश खरे जी, सीनियर अधिवक्ता श्री सुशील त्रिपाठी जी, डीजीसी क्रिमिनल श्री श्याम सुन्दर मिश्र जी, डीजीसी रेवेन्यू श्री सुधाकर तिवारी , प्रो शशांक द्विवेदी, महंत श्री वरूण प्रपन्नाचार्य जी, की गरिमामय उपस्थिति रही।

अवकाश प्राप्त शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री देवेन्द्र प्रसाद मिश्र जी ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि राजाराम जी शिक्षकों कि हितों के लिए संकल्पित प्रयास करने वाले अप्रतिम योद्धा रहे हैं। उनके अविराम संघर्षों से शिक्षकों के हितों का व्यापक संरक्षण व संवर्धन हुआ है। उनकी भाषा, शैली, कार्यपद्धति से मैं सदैव प्रभावित रहा हूं।

अतर्रा के हिन्दू इण्टर कालेज के शिक्षक नेता श्री राम सखा माहुले जी ने कहा कि राजाराम जी हमारे साथी नहीं अपितु मार्गदर्शक रहे हैं। उन्होंने अपने ओजस्वी नेतृत्व में हम सबको संघर्ष करने की प्रेरणा दी। हम दोनो ने मिलकर तत्कालीन जिला बांदा के डीआइओएस के यहां ऐंचवारा के शिक्षक लल्लूराम शुक्ल के मैनेजर द्वारा सेवा समाप्ति करने के दिन ही पुनः सेवा बहाली का आदेश कराया था जिसका उल्लेख करके हाइकोर्ट ने कहा था कि शिक्षक की सेवा समाप्ति में प्रबंधतंत्र द्वारा षड़यंत्र किया गया है।

बांदा के शिक्षक नेता श्री ओम ब्रह्म तत्सत शुक्ल जी ने कहा कि मैं राजाराम जी से पहली भेंट से ही प्रभावित हुआ और उनकी जीवटता को देखकर सदैव सोचता रहता कि ऐसे जीवट लोग धरा में कभी कभी ही आते हैं।

मऊ के शिक्षक नेता आचार्य शिव प्रताप मिश्र जी ने कहा कि यश रहेगा मान रहेगा , युगो युगो तक राजाराम जी आपका गुणगान रहेगा। राजाराम जी का निधन शिक्षा जगत की अपूरणीय क्षति है।

शिक्षक नेता केशव कुमार माथुर जी ने कहा कि राजाराम जी मेरे नौंवी से सहपाठी रहे। मित्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने से भी न हिचकने का गुण राजाराम जी में रहा है। राजाराम जी के साथ आन्दोलनों में सहभागी होकर ऊर्जा से काम करने की प्रेरणा उनके व्यक्तित्व से ही मिलती रही है।

सभा के अंत में सबने मौन रखकर पुष्पांजली अर्पित की। कार्यक्रम में डीसीबी चेयरमैन पंकज अग्रवाल, नगर पालिकाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता जी, जिलाध्यक्ष कांग्रेस कुशल पटेल, राजा करवरिया, हरिओम करवरिया, ब्लॉक प्रमुख सुशील द्विवेदी, आशीष पाण्डेय, जगदीश गौतम, ज्ञान निषाद, अभिषेक ओझा, हीरो मिश्र, रामलखन त्रिपाठी, विनय साहू, जी के साथ गणमान्य नागरिक, सहभागी हुए।

विजय त्रिवेदी चित्रकूट

Related Articles

Back to top button