Breaking News
चिकित्सकों नर्सों और स्वास्थ्य सेवाओं में कार्य कर रहे कर्मियों को दी जा रही है विशेष पोशाक और ग्लव्स ।
हजारीबाग : कोविड-19 आपदा से संक्रमित व्यक्तियों के इलाज,देखभाल करने वाले चिकित्सक, नर्स, सफ़ाई कर्मियों आदि के लिए ज़िला प्रशासन ने अस्पताल प्रबधंक को गाउन व ग्लोव्स आदि का आपातकालीन व्यवस्था कराया गया।
आपात स्थिति में संक्रमितो के ईलाज व देखभाल सहित आइसोलेशन वार्ड, क्वॉरेंटाइन सेंटर के रखरखाव साफ-सफाई,बिजली,पानी की आपूर्ति व जितने भी आवश्यक सेवा में कर्मी अपना कार्य कर रहे उन सभी को प्रशासन द्वारा विशेष पोशाक तथा ग्लॉब्स किट उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है ताकि संक्रमण के प्रभाव को कम किया जा सके ।