चलकुशा में हाथियों के द्वारा किया गया मकानों एवं फसलों का क्षतिग्रस्त
चलकुशा में हाथियों के द्वारा किया गया मकानों एवं फसलों का क्षतिग्रस्त
चलकुशा में हाथियों के द्वारा किया गया मकानों एवं फसलों का क्षतिग्रस्त
संवाददाता : मुन्ना यादव
हजारीबाग : जिला के चलकुशा प्रखंड के पंचायत मनैया, ग्राम धोबियाडीह में बीती रात हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया इस दौरान किशुन यादव जलधारी यादव पिता एतवारी यादव, बिरेंद्र यादव जगदीश यादव पिता स्वर्गीय नंदलाल यादव, मथुरा यादव पिता बुंदक यादव, सुरेश यादव भीम यादव पिता स्वर्गीय जगदीश यादव, अशोक यादव पिता लोकन यादव, महादेव यादव पिता गणपति यादव, इन सभी का मकान को ध्वस्त कर मकानों में रखे चावल एवं खाने का सामग्री को चट कर गए। वही मकान के बगल में लगे बाजरा, उरद,लाहार फसल को रौंद डाला वहीं दूसरी ओर ग्लोरियस पब्लिक स्कूल जमसोती के कार्यालय का खिड़की दरवाजा तोड़कर कार्यालय में रखें सामग्री को तोड़-फोड़ कर दिया। जिसकी सूचना मिलने पर जिप सदस्य सविता सिंह, युवा नेता उमेश यादव, मुखिया प्रतिनिधि केदार यादव पंचायत समिति प्रतिनिधि शंकर साव ने पहुंचकर जायजा लिया। सविता सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष भी हाथियों के द्वारा लोगो का मकान हाथियों के द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया था। जिसके बाद ग्रामीणों ने अंचल अधिकारी एवं वन पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर मुआवजे की मांग की गई थी लेकिन अभी तक मुआवजे की राशि लोगों को नहीं मिल पाया।और इस बार भी हाथियों के द्वारा लोगों का मकान एवं फसल क्षतिग्रस्त किया गया है। चलकुशा प्रखंड क्षेत्र में लगातार हाथियों के द्वारा उत्पात मचाया जा रहा है। फॉरेस्ट विभाग जल्द हाथियों को इस क्षेत्र से निकालें।और जिन लोगों का नुकसान हुआ उसे मुआवजा देने का काम करें।