चलकुशा में आत्मा द्वारा कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
चलकुशा में आत्मा द्वारा कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
चलकुशा में आत्मा द्वारा कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
संवाददाता: मुन्ना यादव
हजारीबाग: चलकुशा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बाराडीह में आत्मा द्वारा कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया । किसान गोष्ठी आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य अभी के वर्तमान खरीफ मौसम को देखते हुए संभावित सुखे की उत्पन्न स्थिति में किसान बंधू को जागरूक करना है ताकि किसानों को समस्या का सामना न करना पड़े। परियोजना निदेशक आत्मा हजारीबाग द्वारा किसानों को धान फसल के लिए विभिन्न सुखारोधी प्रभेद के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।यह सभी कम अवधि (95-100दिन) में तैयार होने वाली प्रभेद है। किसानों को मूंग,उरद,अरहर,कुलदीप, मक्का, सरगुजा तथा 15अगस्त तक मडुवा(रागी ) फसल लगाने की सलाह दी गई। किसानों को इंटरक्रॉपिंग पद्धति से खेती करने की सलाह दी गई।
साथ ही प्राकृतिक ढंग से मल्चिंग लगाने,टपक सिंचाई प्रणाली इत्यादि पर भी विस्तृत चर्चा की गई।प्र०प्रखंड कृषि पदा०, शैलेश रंजन,प्र०प्रखंड तकनीकि प्रबंधक राजेश कुमार द्वारा किसान गोष्ठी में उपस्थित किसानों को Kccफ्रॉम भरवाया गया,ब्लॉक चैन टेक्नोलॉजी सिस्टम के माध्यम से किसानों का निबंधन किया गया तथा किसानों से रब्बी फसल का डिमांड लिया गया। किसानों को उद्यान से संबंधित जानकारी दी गई।साथ-ही-साथ झारखंड राज्य फसल राहत योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।इस गोष्ठी की अध्यक्षता पंचायत -चलकुशा के मुखिया श्री अलखदेव सिंह द्वारा किया गया।इस किसान गोष्ठी में जनसेवक गणेश प्रजापति, BPM केदार प्रजापति, विधायक प्रतिनिधि श्री दिनेश सिंह, कृषक मित्र दिनेश्वर मालाकार, एवं कुल 61 किसान उपस्थित थे।