Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइव न्यूज़

चलकुशा प्रखंड मुख्यालय सभागार में हुई 20सुत्री की बैठक

चलकुशा प्रखंड मुख्यालय सभागार में हुई 20सुत्री की बैठक

चलकुशा प्रखंड मुख्यालय सभागार में हुई 20सुत्री की बैठक

संवाददाता – मुन्ना यादव 

हजारीबाग : चलकुशा प्रखंड सभागार में बीससुत्री कमेटी की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी संमरेश प्रसाद भंडारी ने किया। बैठक में मुख्य रूप से अंचलाधिकारी शशिकांत सिंकर बीससूत्री अध्यक्ष सलीम अंसारी उपाध्यक्ष मोईन उद्दीन शामिल हुए। जिसमें विभिन्न विभाग पंहुचे पुलिस, शिक्षा, बाल विकास परियोजना, स्वास्थ्य, मनरेगा, जेएसएलपीएस कृषि विभाग, राजस्व, खाद आपूर्ति, पशुपालन एवं पीएचडी विभाग से उपस्थित हुए। जिसमें आंगनबाड़ी शिक्षा विभाग एवं अन्य विभाग पर अनियमितता बरतने की बात आई। एवं बैठक में वन विभाग आरईओ पीडब्ल्यूडी विधुत विभाग बैठक में नहीं पहुंचने के कारण रोश जताया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी समरेश प्रसाद भंडारी ने सभी विभाग को सही ढंग से कार्य करने का निर्देश दिया।अंचलाधिकारी शशिकांत सिंकर ने कहा कि अगर किन्हीं का मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत भरे गए आवेदन कोई कारण से रद्द कर दिया गया है तो उसे फिर से अपना डॉक्यूमेंट देकर सुधार कर सकते हैं। साथ ही

बीस सूत्री अध्यक्ष सलीम अंसारी ने कहा कि जो भी योजना है उसे सही ढंग से संचालित हो और हम सभी मिलकर करेंगे। मौके पर बीससूत्री सदस्य रामकिशोर पांडेय, अरुण चौधरी, वीरेंद्र यादव, दशरथ दास, कृषि पदाधिकारी शैलेश रंजन, प्रधान लिपिक साकिब आलम, अभय कुमार दास, एसआई प्रदीप कुमार, सीआई आजाद सिंह, एएमओ गणेश प्रजापति, पशुपालन पदाधिकारी श्रीनाथ, बीओ लक्ष्मण दांगी, बीपीओ प्रणव सिन्हा, जेएस एलपीएस बीपीएम केदार प्रजापति,

जुग्गू महतों, पूरन राम, स्नेहा किंडो, संयुक्ता कुमारी, अनुश्री माटिल्डा टोप्पो, रूपेश कुमार, रवि कुमार उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button