Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

गौरियाकरमा आईसीएआर छठ घाट में छठव्रतियों को हो रही परेशानी से बरही विधायक ने दिलाया निजात, छठ व्रतियों ने दिया अर्ध्य

गौरियाकरमा आईसीएआर छठ घाट में छठव्रतियों को हो रही परेशानी से बरही विधायक ने दिलाया निजात, छठ व्रतियों ने दिया अर्ध्य

गौरियाकरमा आईसीएआर छठ घाट में छठव्रतियों को हो रही परेशानी से बरही विधायक ने दिलाया निजात, छठ व्रतियों ने दिया अर्ध्य

 

हजारीबाग/बरही : प्रखण्ड के गौरियाकरमा आईसीएआर परिसर में बनें छठ घाट में छठ व्रतियों को अर्ध्य देने से विश्वविद्यालय ने मना कर दिया था। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी बरही विधायक उमाशंकर अकेला को दी। उन्होंने आईसीएआर के डायरेक्टर व स्थानीय पुलिस प्रशासन से वार्ता करते हुए छठ व्रतियों की परेशानियों को देखते हुए कहा कि फिलहाल छठ व्रतियों को अर्ध्य देने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हों।

इसका ख्याल रखा जाए। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को नजर अंदाज करके कोई भी प्रबंधन संस्थान नही चला सकता है और छठ पर्व हिंदुओं का सबसे पवित्र त्योहार है। इस खुशी में छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया। कहा कि जनता के सवाल को लेकर मैं हमेशा मुखर रहा हूँ और आगे भी रहूंगा।मौके पर पम्मी देवी, महेश यादव, अर्जुन यादव, विकास यादव, रवि यादव, बिनोद यादव, बालकिशुन यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button