Breaking Newsचुनावझारखण्डटेक्नोलॉजीताजा खबरदेशराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़शिक्षा

गिरीडीह के सभी छह विधानसभा सीटों के लिए कल मतगणना होगी ,तयारी पूरी 

गिरीडीह के सभी छह विधानसभा सीटों के लिए कल मतगणना होगी ,तयारी पूरी 

गिरीडीह के सभी छह विधानसभा सीटों के लिए कल मतगणना होगी ,तयारी पूरी 

 

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह:   गिरीडीह के सभी छह विधानसभा सीटों के लिए कल मतगणना होगी। इसकी पूरी प्रक्रिया जिला प्रशासन की ओर से पूरी कर ली गई है। डीसी ऑफिस से जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने इसकी जानकारी दी। इन्होंने बताया कि 8:00 से मतगणना शुरू होगी पहले वैलेट पेपर के माध्यम से हुई वोटिंग की गिनती होगी। मतगणना के लिए 400 कर्मी को लगाए गए हैं। बताया धनवार में 21 राउंड में मतगणना होगी जिसमें 18 टेबल होंगे, बगोदर 24 राउंड में मतगणना होगी जिसमें 20 टेबल होगी, जमुना 21 राउंड में मतगणना होगी जिसमें 18 टेबल होंगे, गांडेय 21 राउंड में मतगणना होगी जिसमें 18 टेबल होंगे, डुमरी 24 राउंड में मतगणना होगी जिसमें 18 टेबल होंगे वहीं गिरिडीह विधानसभा में 21 राउंड में मतगणना होगी जिसमें 18 टेबल होंगे।

साथी सभी विधानसभा में अलग-अलग निर्वाचित पदाधिकारी सहायक निर्वाचित पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं धनवार खोरी महुआ एसडीओ अनिमेष रंजन गिरिडीह तिसरी और गांवा सीओ, बगोदर सरिया एसडीओ संतोष गुप्ता बिरनी सरिया और बगोदर सीओ, जमवा अपार समर्थ विजय सिंह गीलुआ देवरी जमुआ सीओ ओर जमुआ बीडीओ,

गांडेय जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी बेंगाबाद , गांडेय सीओ, गांडेय बीडीओ, गिरिडीह विधानसभा में गिरिडीह एसडीओ श्रीकांत य बिस्पुते गिरिडीह, पीरटांड़ सीओ ओर गिरिडीह बीडीओ, डुमरी विधानसभा में डुमरी एसडीओ सहजाद परवेज -डुमरी नावाडीह सीओ ओर डुमरी बीडीओ सभी टेबलों पर मुस्तैद नजर आएंगे।

Related Articles

Back to top button