गांडेय विधायक डॉक्टर सरफराज अहमद ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के कर्मियों के साथ किया बैठक कई अहम मुद्दे पर किया चर्चा
गांडेय विधायक डॉक्टर सरफराज अहमद ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के कर्मियों के साथ किया बैठक कई अहम मुद्दे पर किया चर्चा
गांडेय विधायक डॉक्टर सरफराज अहमद ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के कर्मियों के साथ किया बैठक कई अहम मुद्दे पर किया चर्चा
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: नया परिसदन भवन में गांडेय विधायक डॉक्टर सरफराज अहमद की अध्यक्षता में गुरुवार को खंडोली वाटर ट्रीटमेंट व अन्य चार वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में सुधार समेत अन्य मुद्दों को लेकर बैठक की गई। बैठक में उप नगर आयुक्त स्मिता कुमारी, जुडको के उप महाप्रबंधक विमल टोप्पो, अनूप प्रितम सोरेन, श्री साईं कंट्रक्शन के राजेश साहू दीपक जसवाल राजेश यादव अक्रमुल होदा आदि मौजूद थे। बैठक के दौरान दौरान खंडोली पुराना वाटर और नया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, महादेव तालाब, चैताडीह व झगरी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और डैम के गाद की साफ सफाई समेत वाटर सप्लाई को लेकर होने वाली समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक के दौरान जल शोध संस्थान के कर्मियों द्वारा विभिन्न मांगों को रखा गया।
विभिन्न मांगों में कर्मियों का मेडिकल सुविधा एवं सामूहिक बीमा करने कर्मियों का इपीएफ कटौती शुरू करने कर्मियों का मासिक भुगतान ससमय सुनिश्चित करने समेत कुल 9 मांगे शामिल है। इस बाबत विधायक सरफराज अहमद ने बताया कि जुड़को कंपनी है जो नगर विकास मंत्रालय के अंतर्गत आता है और खंडोली डैम से जो पानी सप्लाई होता है उसका टेंडर लेकर उसने साईं कंट्रक्शन को दिया है। खंडोली वाटर प्लांट जल संसाधन विभाग के अंतर्गत है। प्लांट के और डैम के साफ-सफाई को लेकर उस विभाग से बात किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि लेबर की समस्या का समाधान भी बहुत जल्द किया जाएगा। वही कंपनी और संवेदक से पानी सप्लाई में हो रही समस्याओं के समाधान हेतु सुधार करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही उन लोगों से रिपोर्ट भी मांगी गई है। उस रिपोर्ट को सरकार के पास भेजी जाएगी।