Breaking Newsझारखण्डताजा खबरबिहारलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

ग़ज़ल संग्रह ‘छोड़ो बातें फिर कभी’ का भव्य लोकार्पण

ग़ज़ल संग्रह 'छोड़ो बातें फिर कभी' का भव्य लोकार्पण

ग़ज़ल संग्रह ‘छोड़ो बातें फिर कभी’ का भव्य लोकार्पण

पलामू:  जिले के मेदिनीनगर स्थित हाल में कवि हरिवंश प्रभात के 75वीं जन्मदिन के अवसर पर उनके द्वारा रचित ग़ज़ल संग्रह ‘छोड़ो बातें फिर कभी’ का भव्य लोकार्पण हुआ।

 

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर सुभाषचन्द्र मिश्रा ने किया, वा संचालन परशुराम तिवारी ने किया।

 

मुख्यअतिथि इंदर सिंह नामधारी, वा विशिष्ट अतिथि राजेश्वर पाण्डेय, प्रोफेसर कमलाकांत मिश्रा,सुरेन्द्र मिश्रा कमलाकांत मिश्र,डॉ रमेश चंचल,केडी सिंह व विजय प्रसाद शुक्ल के हाथों संयुक्त रूप से पुस्तक का लोकार्पण हुआ।

परिमल प्रवाह के सचिव विजय शंकर मिश्र ने हरिवंश प्रभात के व्यक्तित्व व कृतित्व पर कविता पढ़कर शमां बांध दिया।

डॉ विजय प्रसाद शुक्ल ने उनके सम्मान में अभिनंदन पत्र पढ़ा।

परिमल प्रवाह व उपस्थित विद्वत जनों ने हरिवंश प्रभात के पचहत्तरवें जन्मदिन व ‘छोड़ो बातें फिर कभी’ लिखने के लिए उन्हें सम्मानित किया तथा उपहार भेंट किया।

लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री इंदर सिंह नामधारी ने कवि हरिवंश को उनके जन्मदिन पर बधाई दी तथा ‘छोड़ो बातें फिर कभी’ की रचना के लिए उनकी सराहना की। कहा कि श्री प्रभात ग़ज़ल की विधा में भी खूब जमे हैं और इन्होंने यथार्थों व संवेदनाओं को सफलता पूर्वक पिरोया है।

इस मौके पर वरिष्ठ कवि श्रीधर द्विवेदी, रविशंकर पाण्डेय,रमेश सिंह, सत्येंद्र चौबे ‘सुमन’, शिवनाथ अग्रवाल,विश्वनाथ दूबे,राकेश कुमार,रीना दूबे,शोभा प्रभात, शर्मिला शुमि,चंदेश्वर प्रसाद,मनीष मिश्रा,जया लक्ष्मी व्यास राम,अनुज पाठक, रामनारायण तिवारी,धनंजय पाठक,अभिलाष प्रभात,वंदना श्रीवास्तव,कृष्ण मुरारी शुक्ल,श्याम किशोर पाठक,आशुतोष प्रभात व अनिमेष प्रभात ने ग़ज़ल संग्रह पठनीय,मननीय व जीवन के रंगों से भरपूर बताया।

Related Articles

Back to top button