Breaking Newsझारखण्डताजा खबरमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़शिक्षाहेल्थ

गयपहाड़ी के तेतरियाटांड रोड का हाल हुआ बेहाल स्थानीय लोगों के द्वारा रोड पर ही रोपा गया धान ।

गयपहाड़ी के तेतरियाटांड रोड का हल हुआ बेहाल स्थानीय लोगों के द्वारा रोड पर ही रोप दिया धान ।

 

गयपहाड़ी के तेतरियाटांड रोड का हाल हुआ बेहाल स्थानीय लोगों के द्वारा रोड पर ही रोपा गया धान ।

हजारीबाग: हजारीबाग जिला के बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गयपहाड़ी के तेतरियाटांड टोला का रोड का हाल हुआ बेहाल, वर्षों से हो रही है आवा-जाही में परेशानी बता दे की पंचायत के मुखिया से लेकर विधायक तक को किया जा चुका है शिकायत फिर भी नहीं हुआ है आज तक समस्या का समाधान । बेबस होकर युवाओं के द्वारा किया गया रास्ते पर धान रोपनी ।

ग्रामीणों का आरोप है कि वोट लेने के समय सभी जनप्रतिनिधि दिखाई देते हैं लेकिन वोट देने के बाद क्षेत्र में किस चीज का दिक्कत है वह देखने वाला कोई नहीं शिकायत करने के बावजूद भी सोए रहते हैं जनप्रतिनिधि । कहां है पंचायत के मुखिया और विधायक ? ……. ग्रामीणों के द्वारा जनप्रतिनिधियों से किया गया है इस रास्ते को सुधार करने का आग्रह, अब देखना या होगा कि आखिर इतना शिकायत करने के बावजूद भी इस रास्ते का हाल सुधार पाता है या नहीं यह आने वाला वक्त हीं बताएगा ।

Related Articles

Back to top button