कोविड 19 के नए वेरिएंट के फैलने की आशंका को लेकर गिरिडीह जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोविड सेंटर में तैयारियों की समीक्षा मॉक ड्रिल के रूप में किया गया।
कोविड 19 के नए वेरिएंट के फैलने की आशंका को लेकर गिरिडीह जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोविड सेंटर में तैयारियों की समीक्षा मॉक ड्रिल के रूप में किया गया।
कोविड 19 के नए वेरिएंट के फैलने की आशंका को लेकर गिरिडीह जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोविड सेंटर में तैयारियों की समीक्षा मॉक ड्रिल के रूप में किया गया।
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: कोविड 19 के नए वेरिएंट के फैलने की आशंका को लेकर गिरिडीह जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को बरमोरिया स्थित एएनएम स्कूल कोविड सेंटर में तैयारियों की समीक्षा मॉक ड्रिल के रूप में किया गया। मॉक ड्रिल में सिविल सर्जन शिव प्रसाद मिश्रा समेत स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। वायरस से बचाव, रोकथाम और नियंत्रण के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया गया। सबसे पहले टीम द्वारा बरमोरिया स्थित कोविड सेंटर का निरीक्षण किया। यहां ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड समेत ऑक्सीजन पाइप लाइन व अन्य गतिविधियों की जांच की गई और उचित निर्देश दिया गया। जिसके बाद सदर अस्पताल स्थित ऑक्सीजन प्लांट और बेड का जायजा लिया गया। इस बाबत सिविल सर्जन ने बताया कि कई देशों में पिछले 1 सप्ताह से वायरस के नए मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि फिलहाल जिले में एक भी नए के सामने नहीं आए हैं। हालांकि पड़ोसी राज्य व देश में बढ़ते खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। उन्होंने कहा कि गिरिडीह जिले में तेजी से वैक्सीनेशन कार्य हुआ है। साथ ही जिले में 533 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, 42 वेंटिलेटर, चार पीएसए प्लांट,43 आईसीयू संचालित है।
उन्होंने कहा कि यदि कोविड के मामले पाए जाते है तो उसे चिन्हित कर आइसोलेट किया जाएगा और बेहतर इलाज किया जाएगा। उन्होंने बताया की सीएससी स्तर पर भी स्वास्थ्य सुविधा पूरी तरह से बरकरार रखी गई है। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि मास्क का प्रयोग करें। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें और भीड़ वाले इलाकों में जाने से बचे।