कोयला नगरी धनबाद स्थित कम्युनिटी हॉल में काला हीरा संस्था द्वारा आयोजित चार दिवसीय
कोयला नगरी धनबाद स्थित कम्युनिटी हॉल में काला हीरा संस्था द्वारा आयोजित चार दिवसीय
कोयला नगरी धनबाद स्थित कम्युनिटी हॉल में काला हीरा संस्था द्वारा आयोजित चार दिवसीय
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: कोयला नगरी धनबाद स्थित कम्युनिटी हॉल में काला हीरा संस्था द्वारा आयोजित चार दिवसीय सातवां सम्पूर्ण भारत मल्टी लिंगुअल ड्रामा, डांस और म्यूजिक कम्पटीशन में स्मार्ट ड्रीम एकेडेमी भी डांस केटेगरी में भरतनाट्यम नृत्यांगना श्रीमती प्रीति भास्कर जी के निर्देशन में अपने संस्थान के 13 बच्चियों के साथ कुल 12 परफॉर्मेंस में भाग लिया जिसमें बच्चों ने कल देर रात आये निर्णय में ऐतिहासिक सफलता प्राप्त करते हुए अब तक 6 परफॉर्मेंस में अन्य राज्यों के प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए प्रथम पुरस्कार पर कब्जा कर लिया है। दो श्रेणी का निर्णय आज आना बचा हुआ है, उम्मीद है संस्था उनमे भी विजय होंगें। आज विजयी हुए बच्चों को राजेश सिन्हा जी के द्वारा सम्मानित किया गया।
डायरेक्टर निशांत भास्कर एवम प्रीति भास्कर के अलावे प्रतिभागियों में मधु कुमारी, श्रेजा कुमारी, अतुल्या देव, इकनूर कौर, सृस्टि वर्मा, मान्या खंडेलवाल, अवनी बर्णवाल, प्रगति केशरी, अराध्या शर्मा, आरवी वैशिखियार, दानिया रौशन, सान्वी साव, नित्या खंडेलवाल सभी अपने अभिभावकों के साथ मौजूद थे।