Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइव न्यूज़

कोडरमा के पूर्व सांसद जननायक स्वर्गीय रीतलाल प्रसाद वर्मा की प्रतिमा का हुआ अनावरण मनाई गई 85वी जन्म दिवस।

कोडरमा के पूर्व सांसद जननायक स्वर्गीय रीतलाल प्रसाद वर्मा की प्रतिमा का हुआ अनावरण मनाई गई 85वी जन्म दिवस।

कोडरमा के पूर्व सांसद जननायक स्वर्गीय रीतलाल प्रसाद वर्मा की प्रतिमा का हुआ अनावरण मनाई गई 85वी जन्म दिवस।

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह: कोडरमा के पूर्व सांसद जननायक रीतलाल प्रसाद वर्मा की 85 वी जयंती के अवसर पर बुधवार को झंडा मैदान में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, आदित्य कुमार साहू, सदर विधायक सुदीब्य कुमार सोनू, जमुआ विधायक केदार हाजरा, पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहवादी, जिप अध्यक्ष मुनिया देवी नागेंद्र महतो जय प्रकाश वर्मा प्रणव वर्मा आदि मौजूद थे। यहां सबसे पहले आयोजक रीतलाल प्रसाद वर्मा विचार मंच के सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत बुके और शॉल देकर किया। जिसके बाद अतिथियों द्वारा बारी बारी से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई।

इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि लंबे वर्षों से जो सपना कोडरमा लोकसभा क्षेत्र और गिरिडीह लोगों की थी वह आज साकार हुआ। 70 वर्षों से रीतलाल प्रसाद वर्मा जी का सानिध्य यहां की जनता को प्राप्त हुई। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय वर्मा सदैव गांव गरीब शिक्षा को लेकर निष्ठा पूर्वक कार्य किए। कोडरमा लोकसभा क्षेत्र को आगे बढ़ाना उनका मुख्य उद्देश्य था। उन्होंने कहा कि उनकी सोच हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। सदर विधायक सुदीब्य कुमार सोनू ने कहा कि स्वर्गीय रीतलाल बाबू सदैव समाज और क्षेत्र को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य किए। राजनीतिक धरती में रीतलाल बाबू की सराहनीय पहल रही है। उन्होंने कहा कि उनके अंतिम समय में हम उनके साथ थे।

उनका आशीर्वाद सदैव मेरे ऊपर रहा है। उन्होंने जिक्र करते हुए कहा कि वर्ष 2004 के चुनाव में सीमित संसाधन के साथ रीतलाल बाबू की विरासत बचाने के लिए संघर्ष करते रहे थे। जनसभा के दौरान अन्य लोगों ने भी संबोधित किया। मौके पर हुसैनाबाद के पूर्व विधायक शिवपूजन कुशवाहा जयप्रकाश भाई पटेल कुशवाहा संघ के प्रदेश अध्यक्ष हकीम प्रसाद महतो दिगंबर प्रसाद दिवाकर मुन्ना कुशवाहा कुशवाहा संघ के जिला अध्यक्ष इंद्रनारायण वर्मा समेत समाज के सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button