Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

कोठाटांड़ रैन बसेरा को डोली मजदूरों को सौंप गया जिसका उद्घाटन सदर विधायक सुदीब्य कुमार सोनू ने फीता काटकर किया।

कोठाटांड़ रैन बसेरा को डोली मजदूरों को सौंप गया जिसका उद्घाटन सदर विधायक सुदीब्य कुमार सोनू ने फीता काटकर किया।

कोठाटांड़ रैन बसेरा को डोली मजदूरों को सौंप गया जिसका उद्घाटन सदर विधायक सुदीब्य कुमार सोनू ने फीता काटकर किया।

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह:  मधुबन में डोली मजदूरों रात में सड़कों के किनारे सोने को थे मजबूर जिसको लेकर सदर विधायक ने सभी मजदूरों के लिए कोठाटांड में बने रैन बसेरा में रहने की व्यवस्था आज से शुरू कर दी

उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को तुरंत 5 रुपए में दाल बात योजना को शुरू करने का आदेश दिया ताकि मजदूरों को इसका फायदा मिले ब।

साथ ही मजूदरों के लिए आज 500 कंबल अपने कोटे से व्यवस्था करने का प्रबंध किया । वही इस संदर्भ में सदर विधायक ने बताया कि डोली मजदूरों को 2 कम्बल दी जाएगी । रैन बसेरा के रख रखाव के लिए स्थानीय मुखिया और प्रशासन को एक कमिटी बनाने को कहा । साथ ही जिला उपायुक्त से बात करके एक दो दिन में एक इंजीनियर भेज कर भवन में बिजली, पानी शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था के लिए प्रस्ताव बनाने का आदेश दिया ।

मौके पर झामुमो पीरटांड़ के सभी वरिष्ठ और अगुवा साथी मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button