कॉंग्रेस पार्टी की किरकिरी जारी, सेवा दल के कार्यकर्ताओं को कार्यालय के बाहर दिलायी गयी सदस्यता, कड़ी धूप में दरी में बैठे सेवा दल के प्रभारी
कॉंग्रेस पार्टी की किरकिरी जारी, सेवा दल के कार्यकर्ताओं को कार्यालय के बाहर दिलायी गयी सदस्यता, कड़ी धूप में दरी में बैठे सेवा दल के प्रभारी
जिले में कॉंग्रेस पार्टी की किरकिरी जारी, सेवा दल के कार्यकर्ताओं को कार्यालय के बाहर दिलायी गयी सदस्यता, कड़ी धूप में दरी में बैठे सेवा दल के प्रभारी
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह : जिले में कांग्रेस की किरकिरी अक्सर देखने को मिलती है, कभी पार्टी के बड़े नेताओं के बीच कांग्रेसी आपस में ही भीड़ जाते हैं तो कभी मंत्री और नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस के ही कार्यकर्ता जमकर हंगामा करने लगते है. आज भी कुछ ऐसा ही नजारा कांग्रेस कार्यालय के बाहर देखने को मिला. यंहा आज कॉंग्रेस सेवा दल के उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्र के प्रभारी भरत राउत और इनके साथ बोकारो के प्रभारी प्रशांत बाउरी भी शामिल थे. इनके नेतृत्व में कई कार्यकर्ताओं को कांग्रेस सेवादल में सदस्यता दिलाने थी. बताया गया कि इसकी सूचना पूर्व में भी जिला अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह को दी गई थी. लेकिन इसके बावजूद कड़ी धूप में लगातार घंटों कांग्रेस कार्यालय के बाहर प्रभारी समेत कई कार्यकर्ता खड़े रहे लेकिन कांग्रेस कार्यालय का ताला नहीं खुला. जिसके बाद सेवा दल के प्रमुख ने अपनी गाड़ी से दरी निकाल कर कांग्रेस कार्यालय के गेट के बाहर ही बिछा दिया और कार्यक्रम का आयोजन किया.
इस दौरान अधिवक्ता सदाकत हुसैन अपने कार्यकर्ताओं के साथ सेवादल में शामिल होना था कांग्रेस कार्यालय के गेट के बाहर कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई और उन्हें विभिन्न जिम्मेदारी सौंपी. इधर कार्यालय रहने के बावजूद कांग्रेस के कार्यक्रम को देख लोग तरह – तरह की चर्चा करने लगे. हालांकि सेवा दल के प्रमुख ने भी साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता से कट चुकी है, लेकिन इसके बावजूद लगातार कार्यकर्ताओं को जोड़ने और लोगों के बीच जाने का प्रयास कांग्रेस पार्टी कर रही है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि गिरिडीह जिले में भी कांग्रेस पार्टी के अंदर ही काफी गुटबाजी है. इसी का खामियाजा है कि आज उन्हें कांग्रेस कार्यालय रहने के बावजूद कार्यालय के बाहर गाड़ी में बैठकर कार्यक्रम करना पड़ा. उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी प्रदेश अध्यक्ष और पदाधिकारियों को दी जाएगी.