कृषि जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना , कृषि विभाग की महत्वकांक्षी योजना बीज विनियम व वितरण कार्यक्रम का प्रचार के लिए गांव-गांव पहुंचेगी प्रचार वाहन—-
कृषि जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना , कृषि विभाग की महत्वकांक्षी योजना बीज विनियम व वितरण कार्यक्रम का प्रचार के लिए गांव-गांव पहुंचेगी प्रचार वाहन----
कृषि जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना , कृषि विभाग की महत्वकांक्षी योजना बीज विनियम व वितरण कार्यक्रम का प्रचार के लिए गांव-गांव पहुंचेगी प्रचार वाहन—-
संवाददाता: ईश्वर यादव
बरकट्ठा :- प्रखंड मुख्यालय परिसर से कृषि विभाग का कृषि जागरुकता रथ को बीडीओ कृतिबाला लकड़ा और सीओ निर्मल सोरेन ने सयुंक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बताया जाता है कि कृषि पशुपालन सहकारिता विभाग की महत्वकांक्षी योजना बीज विनियम व वितरण कार्यक्रम की जानकारी व जागरूकता को लेकर प्रचार वाहन गांव-गांव जाएगी। कृषि विभाग झारखंड सरकार के सौजन्य से 50 प्रतिशत अनुदान पर धान, मक्का, मडुवा का बीज पैक्सों में उपलब्ध हुआ है। पैक्स केंद्र में किसान को उत्कृष्ट किस्म के बीज कम कीमत पर मिलेगा। जहां धान उन्नतिशील आई आर-64, एमटीयू 1010 व एमटीयू 1001 ब्रांड के 17 रुपये 75 पैसे प्रतिकिलो, धान हाइब्रिड डीआरआर एच 3, डीआरआरएच 3 ब्रांड के 95 रुपये प्रतिकिलो, मक्का एनएमएच 803 बीज एक सौ रुपये प्रतिकिलो वहीं मडुवा भी-379 ब्रांड के 44 रुपये प्रतिकिलो निर्धारित मूल्य है। बीडीओ कृतिबाला लकड़ा ने कहा कि सूबे की सरकार से किसानों के लाभ के लिए प्रचार-प्रसार के माध्यम से जानकारी व जागरूकता करने के उद्देश्य की पूर्ति को लेकर कृषि जागरुकता रथ गांव-गांव भ्रमण करेगा। मौके पर सीओ निर्मल सोरेन, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार ठाकुर, जनसेवक पशुपतिनाथ मिश्रा, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक संजय यादव, मंटू रजक समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
बरकट्ठा में कृषि जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते पदाधिकारी।