Breaking Newsझारखण्डटेक्नोलॉजीताजा खबरदेशराजनीतिहेल्थ

कार्यक्रम में विभिन्न मामले के आए 713 आवेदन –ग्रामीणों में दिखा ज़बरदस्त उत्साह

पेलावल दक्षिणी में आपके अधिकार-आपके सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में उमड़ी भीड़

पेलावल दक्षिणी में आपके अधिकार-आपके सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में उमड़ी भीड़
—————————————-


कार्यक्रम में विभिन्न मामले के आए 713 आवेदन
–ग्रामीणों में दिखा ज़बरदस्त उत्साह

हजारीबाग:कटकमसाडी प्रखंड के पेलावल दक्षिणी पंचायत भवन में मंगलवार को आयोजित आपके अधिकार-आपके सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों के विभिन्न योजनाओं से सम्बन्धित 713 मामले के आवेदन प्राप्त हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ वेदवंती कुमारी, सीओ अनिल कुमार, सीडीपीओ अर्चना एक्का, डा. योगेन्द्र चौधरी, मुखिया नूरजहां व जिप प्रतिनिधि मिस्बाहुल इस्लाम द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। मौके का पर बीएचओ डॉ. रवि शंकर कपूर, टीवीओ मज़हरूल हक, बीएओ अनिराम महतो, बीपीओ अफरोज आलम, एमटीएस सुरेन्द्र कुमार, एलटी धीरेन्द्र कुमार, सीटीटी मो. इसराफिल अंसारी, एएनएम नसीमा खातून, संगीता कुमारी, कंचन कुमारी, उप मुखिया महमूद अंसारी, समाजसेवी मुख्तार अंसारी, सेवा संस्था के जिला समन्वयक तनवीर अहमद, सांसद प्रतिनिधि मुनेश ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, मुखिया प्रतिनिधि मो. सफीक अंसारी सहित प्रखंड सह अंचलकर्मी व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।


आपके अधिकार-आपके सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में मनरेगा जाब कार्ड 06, धोती साड़ी वितरण के 06 व कंबल वितरण के 85, नया राशन कार्ड के 10, राशन कार्ड सदस्य जोड़ने के 15, विधवा पेंशन के 52, वृद्धा पेंशन के 154, विकलांग पेंशन के11, कोविड टीकाकरण के 130, स्वास्थ्य जांच 27, मास्क वितरण 100, पशुधन योजना के छह, धान अधिप्राप्ति के एक, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के सात, श्रम पोर्टल में श्रमिको का निबंधन के 22, आनलाइन लगान रसीद निर्गत 21, म्यूटेशन के दो, सुकन्या योजना के 53 व मातृत्व वंदना योजना के पांच आवेदन प्राप्त हुए। इधर मुखिया नूरजहां, सेवा संस्था के जिला समन्वयक तनवीर अहमद व जिप प्रतिनिधि मिस्बाहुल इस्लाम ने कार्यक्रम में आए आवेदकों के आवेदन भरने में सराहनीय भूमिका निभाते देखें गए।

Related Articles

Back to top button